21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जल स्तर

केशोपुर व नेकनाम टोला इलाके में फैल रहा गंगा नदी का पानी आरा/कोइलवर/बड़हरा. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके कारण तटीय इलाके में रहनेवाले लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. नदी के जल स्तर में वृद्धि होने का मुख्य कारण उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में औसत से […]

केशोपुर व नेकनाम टोला इलाके में फैल रहा गंगा नदी का पानी
आरा/कोइलवर/बड़हरा. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके कारण तटीय इलाके में रहनेवाले लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. नदी के जल स्तर में वृद्धि होने का मुख्य कारण उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में औसत से ज्यादा बरसात हुई है. इसके कारण नदियां उफान पर हैं.
मध्य प्रदेश की दो नदियां केन व बेतवा का पानी भी गंगा नदी में पहुंचता है. ऐसे में गंगा नदी में पानी का लेबल लगातार बढ़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि वाराणसी, गाजीपुर व बक्सर में गंगा नदी जल स्तर में हो रही वृद्धि रुक गयी है. शनिवार को सोन नदी का जल स्तर 52. 970 मीटर दर्ज किया गया. चूंकि गंगा नदी भोजपुर में अभी चेतावनी बिंदु से नीचे बह रही है.
खतरे के निशान से चार मीटर नीचे है सोन : कोइलवर. पानी बढ़ने से सोन नदी लबालब हो गयी है. सोन नदी खतरे के निशान से चार मीटर नीचे बह रही है. हालांकि रविवार को सोन के जल स्तर में मामूली कमी दर्ज की गयी है. दो दिनों से कोइलवर में सोन नदी का जल स्तर बढ़ रहा था.
लेकिन रविवार की सुबह से ही सोन नदी के जल स्तर में दो फुट की कमी देखी गयी. हालांकि कोइलवर में सोन खतरे के निशान से अभी लगभग चार मीटर नीचे बह रहा है. कोइलवर स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोन नदी का जल स्तर 51.80 मीटर है. जबकि खतरे का निशान 55.520 मीटर है.जल आयोग ने बताया कि सोन नदी के जल स्तर में मामूली कमी आयी है. नदी का पानी अभी स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें