21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे देरी से पहुंचे गार्ड साहब, तब खुली पैसेंजर

आरा : मुगलसराय डिवीजन के गार्ड की लापरवाही की वजह से आरा-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे तक आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म तीन पर खड़ी रही. गार्ड को सुबह में मुगलसराय से मगध एक्सप्रेस से ही आरा आना था, लेकिन वह गरीब रथ व दादर एक्सप्रेस को भी नहीं पकड़ पाया. इसके कारण वह समय […]

आरा : मुगलसराय डिवीजन के गार्ड की लापरवाही की वजह से आरा-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे तक आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म तीन पर खड़ी रही. गार्ड को सुबह में मुगलसराय से मगध एक्सप्रेस से ही आरा आना था, लेकिन वह गरीब रथ व दादर एक्सप्रेस को भी नहीं पकड़ पाया. इसके कारण वह समय से आरा नहीं पहुंच सका.

बोगी में बैठे यात्री ट्रेन खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन गार्ड की लापरवाही की वजह से ट्रेन समय पर आरा से रवाना नहीं हो सकी. इससे खफा यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने के कारण रोजाना तीन नंबर से पटना के लिए खुलने वाली इंटरसिटी को दो नंबर से रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक आरा से मुगलसराय जाने वाली 54271 पैसेंजर ट्रेन का आरा से खुलने का समय दोपहर एक बजे है. यह ट्रेन समय से प्लेटफाॅर्म संख्या तीन आकर खड़ी हुई. यात्री भी बैठे, लेकिन गार्ड साहब नहीं पहुंच पाये. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुगलसराय से सात बज कर 40 मिनट पर खुलने वाली मगध को पकड़ना था,

लेकिन गार्ड ने मगध को तो छोड़ ही दिया. इसके पीछे आ रही गरीब रथ व 9 बज कर 10 मिनट पर खुली उसको भी पकड़ा. इसके बाद मुगलसराय से नौ बज कर 50 मिनट पर खुलने वाली 13134 डाउन अपर इंडिया को पकड़ा. इस ट्रेन का ठहराव सभी स्टेशनों पर है. ऐसे में मुगलसराय से चली अपर इंडिया ब्लॉक में भी फंस गयी, जिसके कारण साढ़े तीन बजे यह ट्रेन आरा स्टेशन पर पहुंची. वहीं गार्ड एसी बोगी में आराम फरमाते हुए मुगलसराय से आरा साढ़े छह घंटे में पहुंचे. गार्ड के आने के बाद आरा-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन शाम तीन बज कर 40 मिनट पर मुगलसराय के लिए रवाना हुई.

ट्रेन खुलते ही मची अफरा-तफरी:
आमतौर पर इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना के लिए तीन नंबर से खुलती है, क्योंकि दो नंबर से बक्सर व मुगलसराय की ओर जाने वाली गाड़ियां खुलती हैं. ऐसे में गुरुवार को दो नंबर पर खड़ी इंटरसिटी को देख कर लोग भौचक रह गये. ज्यादातर यात्री तीन नंबर पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में यह सोच कर सवार हो गये कि यह पटना जाने वाली इंटरसिटी है.
ऐसे में ट्रेन के खुलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी.
स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि गार्ड के लेट से आने की वजह से पैसेंजर ट्रेन लेट हुई जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.
एसके जैन, स्टेशन प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें