लखनऊ-सुल्तानगंज रेलखंड के चंदौसी, त्रिवेदीगंज व हैदरगढ़ स्टेशनों पर होगा काम
Advertisement
आज से 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द
लखनऊ-सुल्तानगंज रेलखंड के चंदौसी, त्रिवेदीगंज व हैदरगढ़ स्टेशनों पर होगा काम पटना-कोटा, फरक्का जनसाधारण सहित कई ट्रेनों का बदला गया रूट आरा : उत्तर रेलवे के लखनऊ- मंडल के लखनऊ-सुल्तानगंज रेलखंड के बीच चंद्रौली, त्रिवेदीगंज व हैदरगढ़ स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा 12 जोड़ी […]
पटना-कोटा, फरक्का जनसाधारण सहित कई ट्रेनों का बदला गया रूट
आरा : उत्तर रेलवे के लखनऊ- मंडल के लखनऊ-सुल्तानगंज रेलखंड के बीच चंद्रौली, त्रिवेदीगंज व हैदरगढ़ स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. अागामी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. रेलवे प्रशासन इन दिनों ट्रेनों को समय से चलाने व दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में इन स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.
अागामी 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच राजगीर से खुलने वाली 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में एक घंटे कंट्रोल कर चलाया जायेगा.
पटना-मुगलसराय रेलखंड की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: अागामी 28, 29 एवं एक अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 30, 31 व 3 अगस्त को जम्मूतवी से खुलने वाली हिमगिरी रद्द रहेगी. 27 जुलाई से एक अगस्त तक हावड़ा से आने वाली 13049 अप बनारस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 29 जुलाई से 3 अगस्त तक अमृतसर खुलने वाली 13050 बनारस एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. 30 जुलाई को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 13255 पाटलीपुत्रा-चड़ीगढ़ एक्सप्रेस व चड़ीगढ़ से 31 जुलाई को चलने वाली ट्रेन नहीं चलेगी.
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें: 29 जुलाई एवं एक अगस्त को दिल्ली से खुलने वाली 13120 डाउन दिल्ली-सियालदह, 29, 31 व एक अगस्त को कोटा से चलने वाली 13240 कोटा-मथुरा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ-प्रतापगढ़- जफराबाद के रास्ते चलेगी. देहरादून से आने वाली 12338 उपासना एक्सप्रेस लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी. 30 जुलाई से एक अगस्त तक दानापुर से खुलने वाली 13257 अप जनसाधरण एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-प्रतापगढ़ होकर जायेगी.
29 जुलाई व 31 जुलाई को दिल्ली से खुलने वाली 13314 व 29 जुलाई व 31 जुलाई को माल्दा से चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस मुगलसराय-इलाहाबाद-कानपुर के रास्ते दिल्ली जायेगी. इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement