13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालय सज कर तैयार, पहली सोमवारी आज

आस्था . मंदिरों की करायी गयी साफ-सफाई, कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना आरा : सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना का अलग महत्व है. सोमवार को सावन का महीना शुरू होने के साथ ही पूरे दिन शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा. आज यानी 10 जुलाई को प्रथम सोमवारी पड़ […]

आस्था . मंदिरों की करायी गयी साफ-सफाई, कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

आरा : सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना का अलग महत्व है. सोमवार को सावन का महीना शुरू होने के साथ ही पूरे दिन शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा. आज यानी 10 जुलाई को प्रथम सोमवारी पड़ रही है. रविवार को मंदिरों को सजाने संवारने का कार्य पूरे दिन चलता रहा. शहर के तमाम शिवमंदिरों के साथ ही दूर-दराज के मंदिरों की साफ- सफाई में लोग लगे रहे.
बुढ़वा महादेव मंदिर, पतालेश्वर नाथ मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, स्टेशन के समीप शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों को सजाने व संवारने का काम चलता रहा. भगवान भोले के भक्त मंदिरों में बेलपत्र व दूध के साथ भगवान की पूजा- अर्चना करेंगे. सोमवार को पहली सोमवारी को देखते हुए मंदिरों में भजन-कीर्तन का भी दौर चलेगा. इसको लेकर विशेष तैयारी की गयी है.
शहर में सज गयीं दुकानें : कांवर व गेरूआ वस्त्रों की दुकानें शहर के विभिन्न इलाकों में सज गयी हैं. गांव से लेकर देहातों तक श्रावणी मेले को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग बाबाधाम जाने के लिए कांवर सहित अन्य सामान की खरीदारी करने में जुटे रहे. रविवार को जिले से सैकड़ों लोगों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. बोलबम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा.
प्रथम सोमवारी को लेकर सभी शिव मंदिरों को सजाने का काम शुरू
शाहपुर. प्रथम सोमवारी के साथ ही शुरू हो रहा है श्रावण मास यानी सावन का महीना, जिसको लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गयी और दुकानों पर गेरूआ रंग से रंगा गंजी, पैंट, गमछा, झोला, कांवर आदि की बिक्री बढ़ गयी है. सावन की प्रथम सोमवारी को लेकर क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों को भक्तों द्वारा साफ-सफाई की गयी. प्रखंड क्षेत्र के अास्था का केंद्र कुण्डेश्वर शिव मंदिर एवं दियरा स्थित बाबा बैजुनाथ धाम के सजावट की गयी है. वहीं कांवरियों का जत्था देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ, कैमूर पर्वत स्थित गुप्ताधाम एवं बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित शिव मंदिर भगवान शिव को प्रसन्न करने के उद्देश्य से रवाना हुए.
वातावरण में बोलबम, जय भोलेनाथ एवं हर-हर महादेव प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान हो गया है.
वहीं रविवार की शाम से ही हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है.
सोमवारी मेले में पहुंचते हैं लाखों शिवभक्त
अब भी अधर में पर्यटन स्थल बनाने का मामला
सरकार द्वारा की जाती है बंदोबस्ती
शाहपुर. जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक शाहपुर का कुडवा शिवमंदिर में हर सावन में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है. प्रथम सोमवारी को यहां भव्य मेले का आयोजन होता है. इसे लेकर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सोमवार को बाबा भोले नाथ के भक्त मंदिर में जल अर्पण करेंगे तथा पूजा-पाठ कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसे लेकर मंदिर को सजाने का काम शुरू हो चुका है. बता दें कि हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र प्रखंड का कुंडेश्वर शिवमंदिर पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यह मंदिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा है. शताब्दियों से प्रत्येक वर्ष सावन एवं फागुन माह की शिवरात्रि के दिन यहां मेला लगता है, जिसकी सरकार द्वारा बंदोबस्ती भी की जाती है.
कहां अवस्थित है मंदिर : कुंड़वा शिव मंदिर भोजपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर पश्चिम आरा- बक्सर मुख्य मार्ग एनएच 84 से बिलकुल सटे उत्तर दिशा में अवस्थित है. शाहपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर पूरब दिशा में यह मंदिर है.
किसने बनाया यह मंदिर : किवंदंतियों के अनुसार यह मंदिर राजा वाणासुर द्वारा बनाया गया है. वाणासुर इसी स्थान पर आकर गंगा नदी के किनारे तपस्या करता था. छठवीं शताब्दी के आस-पास महाकवि वाणभट्ट द्वारा रचित हर्ष रचित में यहां गंगा नदी होने का प्रमाण मिलता है. गंगा नदी के किनारे वाणासुर ने तपस्या के कुछ वर्षों बाद यहां महायज्ञ करने की ठानी यज्ञ के लिए हवन कुंड की खुदाई होने लगी. इसी खुदाई के दौरान श्रमिकों का फावड़ा (कुदाल) शिवलिंग के आकृतिवाले पत्थर से टकराया और उस शिवलिंग से खून बहने लगा. वाणासुर द्वारा उस रक्तरंजित शिवलिंग की स्थापना की गयी. चूंकि यह शिवलिंग हवनकुंड से मिली थी. इसलिए यह कुंडेश्वर शिव के नाम से जाना जाता है.
कहा जाता है कि भगवान शिव ने वाणासुर के स्वप्न में आकर उक्त शिवलिंग को स्थापित करने का आदेश दिया था. ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक दृष्टिकोण से अत्यंत ही महत्वपूर्ण यह शिवमंदिर समुचित व्यवस्था एवं प्रोत्साहन का अभाव झेल रहा है.
बोलीं पूर्व विधायक
मेरे द्वारा विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न कर उक्त मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर स्वीकृति ले ली गयी थी. मंदिर का निरीक्षण भी हो गया था और लगभग 55 लाख का डीपीआर भी तैयार हो गया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद कुछ पता नहीं है.फाईल कहां अटका है कह नहीं सकती.
मुन्नी देवी, पूर्व विधायक, भाजपा
क्या कहते हैं विधायक
कुंडेश्वर शिव मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. विधान सभा के प्रश्न काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया जायेगा, ताकि इसे सरकार के दृष्टि में लाया जा सके.
राहुल तिवारी, विधायक, शाहपुर
द्वापर युग में बना था मंदिर
यह प्राचिन शिवमंदिर कब बना, इसका कोई लिखित प्रमाण तो नहीं मिलता है. परंतु लोक कथाओं एवं किवंदंतियों के अनुसार यह महाभारत काल यानी द्वापरयुग का बताया जाता है. मंदिर की बनावट एवं स्थापित कलाकृतियों से यह अनुमान लगाया जाता है कि मंदिर महाभारत कालीन राजाओं द्वारा बनाया गया है.
गुरु को नमन व वंदन करना हमारा कर्तव्य
गुरु पूर्णिमा पर जगह- जगह हुआ कार्यक्रम
प्रभात खबर टोली4आरा/पीरो/गड़हनी
हिन्दु संस्कृति के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. त्रेता युग से ही यह परंपरा चल रही है. सनातन धर्म माननेवाले महर्षि वेद व्यास के जन्म दिन से ही गुरु पूर्णिमा मनाते हैं. इसे लेकर हिंदू समाज के बीच कई तरह की मान्यताएं व किंवदंतिया हैं. रविवार को पूरे जिले में गुरु पूर्णिमा को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा शिष्यों ने अपने गुरु का चरण वंदन किया व उन्हें याद किया. अध्यक्षता करते हुए प्रो उमा शंकर पांडेय ने कहा कि गुरु शब्द भारत का ही है. जिसका अनुवाद किसी अन्य भाषा या देश में नहीं है. गुरु शरीर का नहीं, बल्कि तत्व का नाम है. पूजा- अर्चना में विजया सिन्हा, शिवदास सिंह, दामोदर शंकर, बिंदा, श्रद्धा, राजीव कुमार तिवारी आदि ने भाग लिया.
कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र नारायण सिंह, स्वागत बलिंद्र प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार सौरभ ने किया. कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद, सुनील प्रसाद, नवनीत उपाध्याय, सुरेंद्र प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें