जख्मी को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए किया गया पीएमसीएच रेफर
Advertisement
अधेड़ को मारी गोली वारदात . भूमि विवाद में दिया घटना को अंजाम
जख्मी को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए किया गया पीएमसीएच रेफर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव की घटना के बाद तनाव आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस के मुताबिक जमीन के विवाद घटना […]
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव की घटना के बाद तनाव
आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस के मुताबिक जमीन के विवाद घटना को अंजाम दिया गया है. गोली मारने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. जख्मी सुढ़नी गांव निवासी सुशील चौधरी बताये जाते हैं, जो स्व यमुना चौधरी के पुत्र हैं.
घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. हालत नाजुक बतायी जाती है. जख्मी ने बताया कि शनिवार को निजी जमीन में गांव के ही कुछ लोग जबरदस्ती घेराबंदी कर रहे थे. जब मैंने विरोध किया, तो उनलोगों ने गोली मार दी.
उसने बताया कि गोली मारनेवाले गांव के ही हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सुढ़नी गांव में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चला चल रहा था. कई बार नोकझोंक भी हो चुकी है. थाने में भी कई बार आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले को हल्के में लिया गया और इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में कारण आरोपितों का मनोबल बढ़ता चला गया. इसी बीच शनिवार को अधेड़ को गोली मार दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. घायल के बयान पर पुलिस एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
ननिहाल में मिले जमीन को लेकर चल रहा था विवाद : पुलिस सूत्रों के अनुसार बेलाउर के निक्कू चौधरी तथा तरारी थाना क्षेत्र के अमरुआ गांव निवासी निक्कू का मौसा वेदव्यास मउआर को सुढ़नी गांव में जमीन मिली हुई थी. इसी जमीन को लेकर सुशील चौधरी के साथ विवाद चल रहा था. निक्कू चौधरी का ननिहाल सुढ़नी गांव में है.
इस जमीन को लेकर आये दिन दोनों पक्षों में झड़प भी होती थी. हालांकि गोली किसने मारी है. यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि एफआइआर होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद पहले से चला आ रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement