10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने खोली सफाई की पोल

बिहिया : नगर पंचायत, बिहिया क्षेत्र में तीन-चार दिनों से हुई बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कूड़े-कचरे से भरी पड़ी नालियां जहां बजबजा उठी हैं, वहीं सड़कों पर सन कर पसरे कीचड़ व जलजमाव के कारण आवागमन मुश्किल भरा हो गया है. बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में चल […]

बिहिया : नगर पंचायत, बिहिया क्षेत्र में तीन-चार दिनों से हुई बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कूड़े-कचरे से भरी पड़ी नालियां जहां बजबजा उठी हैं, वहीं सड़कों पर सन कर पसरे कीचड़ व जलजमाव के कारण आवागमन मुश्किल भरा हो गया है. बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में चल रहे आरओबी निर्माण कार्य को लेकर मेन रोड में जलजमाव व कीचड़ से पैदल चलना भी कठिन हो गया है.
हर सड़क पर दिख रहा जलजमाव : नगर पंचायत की लचर कार्यशैली व नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नगर की लगभग सभी नालियां भरी पड़ी हैं. ऐसे में गत एक-दो दिनों से हुई बारिश ने नालियों में भरे पड़े कूड़ा-करकट या तो सड़कों पर पसर गये या नालियां बजबजा उठी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. बताया जाता है कि सफाई मद में नगर प्रशासन द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
14 वार्ड वाले नगर की सड़कों व नालियों की सफाई के लिए दर्जनों सफाई मजदूर व सफाई जमादार कार्यरत हैं, फिर भी नप अधिकारियों व पार्षदों की कार्य के प्रति उदासीनता के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा नगर के आमलोगों को झेलनी पड़ रही है. बारिश के बाद नगर के ब्लॉक रोड, टावर रोड, मेन रोड, डाकबंगला रोड, नवोदय चौक, नवोदय रोड व स्टेशन रोड में पैदल चलना भी लोगों के लिए दुश्वार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें