29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त

पीड़ित परिवार रास्ते के लिए धरना पर था बैठा प्रशासन व नेता की मिलीभगत से रास्ता बंद करने का लगाया आरोप आरोपित पर पीड़िता ने लगाया मारपीट का आरोप आरा/बिहिया : रास्ते के विवाद को लेकर दो दिनों से जिलाधिकारी ऑफिस के समीप धरना पर बैठे एक ही परिवार के लोगों ने सीओ के आश्वासन […]

पीड़ित परिवार रास्ते के लिए धरना पर था बैठा

प्रशासन व नेता की मिलीभगत से रास्ता बंद करने का लगाया आरोप
आरोपित पर पीड़िता ने लगाया मारपीट का आरोप
आरा/बिहिया : रास्ते के विवाद को लेकर दो दिनों से जिलाधिकारी ऑफिस के समीप धरना पर बैठे एक ही परिवार के लोगों ने सीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया. सीओ बिहिया द्वारा एक सप्ताह के अंदर रास्ता दिलाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में सीओ द्वारा लिखित भी दी गयी है.
बता दें कि बिहिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम हुलास टोला गांव में एक गरीब परिवार के घर का जबरन रास्ता बंद किये जाने को लेकर पीड़ित दंपती सहित अपनी पुत्री के साथ भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा था.
पीड़िता विमला देवी का कहना है कि वर्ष 2013 में ही हमारे घर के एकमात्र पुराने रास्ते को जबरन वीर बहादुर महतो द्वारा बंद कर दिया गया, जिस मामले में कई बार पंचायत हुई, जिसमें स्थानीय तियर थाना पुलिस भी शामिल हुई और तीन फुट का रास्ता चालू कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद बाद फिर वीर बहादुर महतो बाद में मुकर गया. कई बार अंचल और पुलिस प्रशासन की ओर से जांच भी की गयी. उनके जांच प्रतिवेदन से भी स्पष्ट हुआ कि मेरे घर के एकमात्र पुराने रास्ते को जबरन बंद किया गया है.
प्रशासन द्वारा हमेशा से आश्वासन दिया जा रहा था कि रास्ता खुलवा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि परंतु रास्ता तो खुला नहीं उलटा दूसरी तरफ से रास्ता दिलवाने के लिए कह कर अनुमंडल प्रशासन द्वारा मिलीभगत कर जबरन बंद किये गये रास्ते की दीवार पर छत बनवा कर रास्ते के नामोनिशान को मिटाया जा रहा है और मुझे रास्ते दूसरी तरफ दिला देने का अाश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेरा कोई पुत्र नहीं है. केवल तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और एक बेटी मेरे साथ धरने पर बैठी है. मेरे पति बाहर रह कर मजदूरी करते हैं तथा पुत्र नहीं होने के कारण जमीन हड़पने की नीयत से कई बार हम मां- बेटियों के साथ वीर बहादुर महतो द्वारा मारपीट भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें