बिहिया : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के चमरपुर गांव में नामजद लोगों द्वारा एक घर में घुस कर फायरिंग की गयी, जिससे दहशत व अफरातफरी मची रही. घटना को लेकर घटना को लेकर चमरपुर गांव निवासी स्व जनार्दन सिंह के पुत्र नंदजी सिंह द्वारा स्थानीय ओपी में चमरपुर निवासी स्व हुकुम सिंह के पुत्र कलक्टर सिंह समेत 12 लोगों को नामजद करते हुए एक आवेदन दिया गया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है.
दिये गये आवेदन में नामजद लोगों द्वारा चार लाख रुपये मूल्य के गहने व 30 हजार नकदी भी लूट लिये जाने की बात कही गयी है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की सुबह हथियार से लैस उक्त लोगों ने उनके घर में घुस कर फायरिंग की और घर में रखे गहने व रुपये लूट लिये तथा साथ ही पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. वहीं ओपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने फायरिंग किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ही पक्षों में जमीन का विवाद पूर्व से चला आ रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया है़