बिहिया : कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नियमित व संविदा कर्मियों की दो दिवसीय राज्यव्यापी सांकेतिक हड़ताल को लेकर हड़ताल के पहले दिन गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. हड़ताल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहिया में कर्मियों द्वारा इमरजेंसी सेवा, कार्यालय, ओपीडी, टीकाकरण व प्रसव केंद्र में तालाबंदी कर कार्य को पूरी तरह से ठप रखा गया.
अस्पताल के सभी कार्यों को पूरी तरह से ठप रहने से दूर-दराज क्षेत्रों से अस्पताल में पहुंचे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं और बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस दौरान कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर में धरना भी दिया गया. धरना की अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रशिक्षक सतेंद्र कुमार ने तथा संचालन प्रधान सहायक रवि रंजन मिश्र ने किया. धरना के दौरान राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान लागू करने, ठेका-संविदा की बहाली को समाप्त कर सभी को नियमित एवं स्थायी करने, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतनमान देने समेत 13 सूत्री मांगों को लागू करने की मांग की.