27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष फायरिंग में इस वर्ष सात लोगों की गयी जान

आरा : भोजपुर जिले में इस साल हुई हर्ष फायरिंग में सात बेगुनाहों की जान जा चुकी है और दर्जनभर से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं. इसमें से कई ऐसे लोग हैं, जो हमेशा के लिए अपंग हो चुके हैं. शादी समारोह में फायरिंग के शौकीनों की जरा सी लापरवाही की वजह से कई […]

आरा : भोजपुर जिले में इस साल हुई हर्ष फायरिंग में सात बेगुनाहों की जान जा चुकी है और दर्जनभर से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं. इसमें से कई ऐसे लोग हैं, जो हमेशा के लिए अपंग हो चुके हैं. शादी समारोह में फायरिंग के शौकीनों की जरा सी लापरवाही की वजह से कई परिवारों की खुशियां पलभर में ही मातम में बदल जाती है.

अपनी खुशी को प्रदर्शित करने के लिए आये दिन शादी-विवाह के समय में फायरिंग की जाती है. असलहे का प्रदर्शन स्टेटस सिंबल बन गया है. इस पर रोक भी नहीं लग पा रही है. प्रशासन का निर्देश हवा- हवाई बन कर रह गया है. पुलिस हर बार शादी समारोह में होनेवाली फायरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए बात तो करती है, लेकिन पुलिस इसके लिए कोई व्यापक व्यवस्था नहीं करती है. इसके कारण आये दिन लोगों की मौतें होती हैं. पुलिस सिर्फ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में
डाल देती है.
यही कारण है आये दिन हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस द्वारा वैसी कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे अपनी खुशी का इजहार करनेवाले बेगुनाहों की जान लेते हैं और एक साथ कई परिवारों की खुशियां उजाड़ देते हैं. वहीं पुलिस द्वारा वैसे लोगों का लाइसेंस भी नहीं रद्द किया जा रहा है, जो शादी समारोह में फायरिंग करते हैं.
शाहपुर थाने के करनामेपुर ओपी के ईश्वरपुर गांव में रास बिहारी सिंह की पुत्री की बरात रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के विसंभरपुर गांव से आयी हुई थी. दरवाजे पर बरात लगने के क्रम में फायरिंग हो रही थी. इसी बीच बरात देखने आयी मुन्ना यादव की पुत्री सुगांती कुमारी (11 वर्ष) को गोली लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं गोली लगने से दुल्हन का मौसेरा भाई जग नारायण सिंह का पुत्र अभिमन्यु सिंह तथा हरेंद्र सिंह का पुत्र अभिजित कुमार सिंह जख्मी हो गया.
नवादा थाना क्षेत्र के पावर गंज में संजय कुमार की पुत्री की बरात आयी हुई थी. इसी क्रम में डीजे पर डांस करने को लेकर फायरिंग हुई, जिसमें बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र रितेश कुमार की मौत हो गयी. वर्तमान में ये सभी लोग पावरगंज मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें नवादा थाना पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा.
नवादा थाना क्षेत्र के पावर गंज में संजय कुमार की पुत्री की बरात आयी हुई थी. इसी क्रम में डीजे पर डांस करने को लेकर फायरिंग हुई, जिसमें बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र रितेश कुमार की मौत हो गयी. वर्तमान में ये सभी लोग पावरगंज मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें नवादा थाना पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा.
नगर थाना क्षेत्र के गोला मुहल्ला में नेहरू नगर से बरात आयी हुई थी, जिसमें दरवाजे पर बरात लगने के क्रम में हो रही फायरिंग में नेहरूनगर निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र मिठु कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कोइलवर थाना क्षेत्र के हरहंगी टोला गांव में बराती के दौरान हुई फायरिंग में लड़की का मामा कोइलवर थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव निवासी भरत राय की गोली लगने से मौत हो गयी थी. बरात दौलतपुर गांव से हरहंगी टोला आयी हुई थी.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव में बरात में नाच देखने को लेकर हुई फायरिंग में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी रमेश कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी. बरात गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवा गांव से सेवगार गांव आयी थी. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.
ये फायरिंग में हो चुके है जख्मी
ये लोग हुए थे जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमनगर में विक्रमा गोंड के घर बरात में विकास कुमार व त्रिदेव सिंह को गोली लगी थी. वहीं चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदई गांव में शादी समारोह में दुलार राम गोली लगने से जख्मी हो गया था.
गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए पटना भेजा गया.
क्या कहते हैं एसपी
इन मामलों में कई आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शादी समारोह में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगायी जा रही है. इस मामले में दोनों पर मामला दर्ज किया जायेगा.
क्षत्रनील सिंह,एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें