आरटीपीएस काउंटरों पर जमा होंगे नये राशन कार्ड के आवेदन
Advertisement
60 दिनों में बनेंगे नये कार्ड
आरटीपीएस काउंटरों पर जमा होंगे नये राशन कार्ड के आवेदन आवेदकों को देना होगा पारिवारिक फोटो के साथ शपथ पत्र बिहिया : राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए प्रखंड कार्यालय में नये प्रावधान के तहत राशन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू होनेवाली है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आगामी […]
आवेदकों को देना होगा पारिवारिक फोटो के साथ शपथ पत्र
बिहिया : राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए प्रखंड कार्यालय में नये प्रावधान के तहत राशन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू होनेवाली है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आगामी कुछ दिनों में ऐसे लोगों का आवेदन प्रखंड कार्यालय बिहिया तथा अनुमंडल कार्यालय जगदीशपुर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जमा किया जायेगा. आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता, पारिवारिक फोटो एवं स्वयं शपथ पत्र भी आवेदकों को जमा करना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड के लिए लोगों को दो तरह के प्रपत्र उपलब्ध होंगे, जिनमें प्रपत्र क के माध्यम से नया नाम जोड़ा जायेगा. वहीं प्रपत्र ख के माध्यम से नाम में सुधार, रद्दीकरण या प्रत्यर्पण के लिए आवेदन किया जायेगा. आरटीपीएस काउंटरों पर जमा कराये गये ऐसे आवेदनों को 15 दिन के अंदर बीडीओ जांच करा कर अनुमंडल कार्यालय को आॅनलाइन भेजेंगे.
अनुमंडल कार्यालय द्वारा आवेदनों की जांच कराने के बाद आवेदनों को पुनः प्रखंड कार्यालय को वापस भेजा जायेगा. इस दौरान प्रखंड कार्यालय द्वारा आवेदनों का सत्यापन कराने के पश्चात सही पाये गये आवेदनों का अंतिम प्रतिवेदन अनुमण्डल कार्यालय को भेज दिया जायेगा, जिसके बाद राशन कार्ड निर्गत कर दिया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सारी प्रक्रिया को 60 दिनों के अंदर पूरा कर राशन कार्ड निर्गत किया जाना है. इस संबंध में बिहिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लोक सेवा का अधिकार अधिनियम से जोड़ दिया गया है, इसलिए यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement