आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में मंगलवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर एक महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
जमीन विवाद में महिला की गला घोंट कर हत्या
आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में मंगलवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर एक महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कसाप […]
जानकारी के अनुसार कसाप गांव निवासी शांति कुंवर मंगलवार की रात अपने घर में सोयी हुई थी. देर रात चार की संख्या में आरोपितों ने घर में घुस कर महिला की हत्या कर दी. घटना के वक्त मृतका की बहू बाथरूम में थी.
चिल्लाने की आवाज सुन कर वह बाहर निकली और शोर मचाने लगी, चारों आरोपित फरार हो गये. इस संबंध में मृत महिला के पुत्र मनोरंजन वर्मा उर्फ राजू के बयान पर गांव के ही राम प्रताप सिंह, शशिरंजन वर्मा, नीरज कुमार और नवनीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित नवनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण पहले से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जाता है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतका के छोटे पुत्र अभिषेक रंजन, उनकी भाभी ममता देवी तथा दो वर्षीय पुत्र घर में मौजूद थे. घटना की जानकारी
जमीन विवाद में…
मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
उदवंतनगर थाने के कसाप गांव की है घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement