17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ईद : डीएम

तैयारी पूरी . दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश आरा : ईद को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर को लेकर बैठक की गयी. डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव तथा एसपी क्षत्रनील सिंह ने जिलावासियों को ईद त्योहार […]

तैयारी पूरी . दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश
आरा : ईद को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर को लेकर बैठक की गयी. डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव तथा एसपी क्षत्रनील सिंह ने जिलावासियों को ईद त्योहार की बधाई देते हुए इस त्योहार को प्रेम, शांति, सद्भाव एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने का अनुरोध किया.
`डीएम ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें विशेष एहतियात बरतने, असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि इस कार्य के लिए कई स्तरों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि जिलावासी ईद का त्योहार प्रेम एवं शांतिपूर्वक मना सकें. ईद के त्योहार पर जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701/248702 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जेपी कर्ण की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
ईद के त्योहार के अवसर पर अत्यधिक भीड़-भाड़ होने तथा विधि की समस्या से निपटने के लिए वरीय दंडाधिकारियों को प्रक्षेत्रवार प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो अपने पर्यवेक्षण में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे. जिले को नौ प्रक्षेत्र में बांट कर वरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की
गयी है.
इसके अतिरिक्त आरा शहर में पांच स्थानों पर गश्ती दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. जिले में 62 स्थानों पर स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए संबंधित क्षेत्र में शांति व्यवस्था एंव सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक स्तर पर संधारित करने का निदेश दिया गया है.
जिले के सभी 34 थानों में सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 26 जून व 27 जून तक के लिए किया गया है.
थानेदार की कार्यशैली से नाराज दिखे डीएम : जिलाधिकारी ने नीलाम पत्र वाद में थानाध्यक्षों द्वारा धीमी प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए इसे प्रभावी ढंग से निष्पादित करने का निदेश दिया है. बीडब्लू0/ डीडब्लू जारी होने पर दोषी/वारंटियों की गिरफतारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पैसा जमा नहीं करनेवालों डिफॉल्टरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिन व्यक्तियों पर सरकारी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया. भूमि विवाद का एक कंपेडियम बनाने तथा थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को उस पर अमल करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य में हल्का कर्मचारी तथा चौकीदार का सहयोग लिया जा सकता है. 15 दिनों के अंदर कंपेडियम में वस्तुस्थिति की इंट्री अवश्य कर लेने का निर्देश दिया.
वहीं जिले में करनामेपुर, सिन्हा, बहोरनपुर, बिहिया तथा कृष्णागढ़ थाने/ओपी को अपना भवन शीघ्र हो इस कार्य के लिए भूमि चयन का कार्य को प्राथमिकता स्तर पर करने का निर्देश दिया गया है
आरा : ईद पर्व को लेकर विधि- व्यवस्था को देखते हुए एसपी क्षत्रनील सिंह ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें पर्व को लेकर ऐहतियात बरतने के आदेश दिये.
बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्क रहने के हिदायत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखे. लापरवाही करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर डालने वालों पर भी विशेष कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से ईद पर्व को मनाने की अपील की गयी तथा आपसी सौहार्द वातावरण बनाये रखने की हिदायत दी गयी. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें