बिहिया : शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बिहिया पुलिस ने सोमवार की दोपहर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिहिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास जमुआ मोड़ के समीप से दर्जनों पैकेट शराब समेत बाइक सवार एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वहीं पुलिस को देखकर एक कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. पकड़े गये कारोबारी का नाम मिराज अहमद अंसारी बताया जाता है, जो कि बिहिया नगर के धोबी मुहल्ला निवासी समीर अंसारी का पुत्र है.
मामले में फरार कारोबारी का नाम मो सिराजुद्दीन बताया जाता है जो कि बिहिया नगर के हाइ स्कूल के समीप के रहनेवाले मो जलालुद्दीन का पुत्र है. पकड़े गये कारोबारी के पास से पल्सर बाइक समेत बैग में रखे 8पीएम ब्रांड के 161 फ्रूटीनुमा पैकेट शराब जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि उक्त कारोबारी उतर प्रदेश से गंगा नदी पारकर शिवपुर घाट पर उतरे थे,
जहां से बाइक पर सवार होकर शराब को बिक्री के लिए बिहिया ला रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.