वार्ड में समस्याओं का अंबार है. हर जगह कचरा पसरा रहता है. बाहरी क्षेत्र होने के कारण पक्की सड़कों का भी काफी अभाव है. वहीं नालियों की भी संख्या काफी कम है. जितनी भी नालियां हैं, उनमें से अधिकतर कच्ची अवस्था में है. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए अब तक छठ घाट का निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं सड़कों की कमी के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
वार्ड में बिजली के पोल हर जगह नहीं लगाये गये हैं. इससे बिजली व्यवस्था काफी चरमरायी हुई है. पीने के पानी के लिए लोगों को काफी किल्लत सहनी पड़ती है. नालियां टूटी- फूटी अवस्था में हैं. नालियों व सड़कों की प्रतिदिन सफाई नहीं होती है. इससे नालियों में कचरा भर जाता है. इस कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नाली का गंदा पानी सड़क पर पसर जाता है. वहीं नाली के गंदे पानी के बदबू से लोगों को काफी कठिनाई होती है. पूरे वार्ड में एक भी जलमीनार नहीं है. वहीं कचरों से नालियां जाम हो जाती हैं. इससे जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है. वार्ड में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इससे लोगों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन तथा दिव्यांगों के लिए नि:शक्तता पेंशन काफी कम संख्या में लोगों को मिल पा रहा है.
इतना ही नहीं सामुदायिक भवन विहीन वार्ड से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सार्वजनिक सभा, बैठक तथा कार्यक्रम के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है.
वार्डवासियों की सुविधा के लिए पीने के पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की जायेगी. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना को पूरी तरह धरातल पर उतारा जायेगा. वहीं जलमीनार के निर्माण के लिए भी प्रयास करूंगा. वार्ड में काफी संख्या में सड़कों का निर्माण किया जायेगा. वहीं बिजली के पोल को भी हर जगह लगवाने के लिए प्रयास किया जायेगा.
छठव्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट का हर हाल में निर्माण कराया जायेगा. वहीं काफी संख्या में चापाकल भी लगवाये जायेंगे, जिस भरोसे के साथ मुझे जिताया है. मैं उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. वार्ड का समग्र विकास किया जायेगा. सभी गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मेरा प्रयास होगा कि मेरा वार्ड नगर का सबसे पहला खुले में शौचमुक्त वार्ड बने. वृद्धावस्था पेंशन, नि:शक्तता पेंशन तथा लक्ष्मीबाई पेंशन के लिए जितने भी लोग हैं, उनका फॉर्म भर कर जिला प्रशासन में जमा कराया जायेगा तथा उन्हें पेंशन मिलना शुरू हो जाये.
वार्ड में सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को बैठक सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए पैसा नहीं खर्च करना पड़े तथा परेशानी नहीं उठाना पड़े. वहीं हर गलियां व सड़कों पर पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगवायी जायेगी ताकि गलियां व सड़कें रात्रि में जगमगा उठे. लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लोगों को कार्ड मिल जाये तथा उनका बैंक खाता विभाग से लिंक हो जाये, इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा. वार्ड का विकास इस तरह कराया जायेगा कि वार्डवासी गर्व से कह सकेंगे कि मेरा वार्ड नगर का सबसे सुंदर और बेहतर वार्ड है.
जलजमाव से परेशान हैं लोग पीने के पानी की है काफी समस्या
वार्ड में विकास की गति काफी धीमी है. समस्याओं से वार्ड जूझ रहा है. कई नालियां टूटी- फूटी अवस्था में है. इससे पानी नालियों से निकल कर सड़कों पर पसर जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बिजली के पोल की काफी कमी है. वहीं तार भी कई जगह जर्जर हो चुके हैं. इससे लोगों को निर्बाध गति से बिजली मिलने में काफी परेशानी हो रही है.
इतना ही नहीं कई सड़कें भी टूटी- फूटी अवस्था में है. इस कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन तथा नि:शक्तता पेंशन का वार्ड में बुरा हाल है. इससे संबंधित कई लोगों को यह पेंशन नहीं मिल पा रही है. लोग इस कारण भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. वहीं वार्ड में सार्वजनिक शौचालय का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत घर- घर शौचालय योजना का भी खस्ता हाल है. इस कारण सरकार का शौचमुक्त वार्ड बनाने का अभियान अब तक सफल नहीं हो पाया है. जबकि वार्ड में एक भी सामुदायिक भवन नहीं है. इससे वार्डवासियों को सभा आदि करने में काफी कठिनाई होती है. कई गलियां व नालियां टूटी- फूटी अवस्था में है. वहीं घर- घर कूड़ा उठाव की योजना विफल है.
वार्ड की नियमित सफाई नहीं होती है. इस कारण कई जगह सड़कों पर कचरा पसरा रहता है. नालियों में भी कचरा जाम हो जाने से नाली का पानी सड़कों पर बहने लगता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. गंदे पानी के बदबू से लोगों को रहना मुश्किल हो जाता है.