महिला सशक्तीकरण का अनूठा उदाहरण
मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर चुनी गयीं महिलाएं
आरा : नगर निगम के चुनाव में पहली बार मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर महिला प्रत्याशियों का निर्वाचन संपन्न हुआ. मेयर के पद पर वार्ड 44 की पार्षद प्रियम को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
वहीं वार्ड नं छह की वार्ड पार्षद मालती देवी को डिप्टी मेयर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया. नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर मालती देवी पार्षद के चुनाव में भी निर्विरोध निर्वाचित हुई थी. चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि भवन के सभागार में सुबह 11 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई.
जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव की निगरानी में शुरू हुई प्रक्रिया के प्रथम चरण में पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया. शपथ ग्रहण के बाद मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी.
इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर के लिए नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कहा गया. इसके बाद मेयर के लिए केवल एक नामांकन वार्ड 44 की पार्षद प्रियम द्वारा किया गया. वहीं डिप्टी मेयर के लिए मालती देवी व रूबी कुमारी ने नामांकन किया, पर रूबी कुमारी के समर्थक का नाम व पता नहीं होने से उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया. इस कारण मालती देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
कई मायनों में ऐतिहासिक रही जीत
आरा नगर निगम का गठन वर्ष 2007 में किया गया था. तब से लेकर अभी तक यह तीसरा चुनाव है. विगत दो चुनाव में मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर कोई भी निर्विरोध नहीं चुना गया था. वहीं इन दोनों पदों पर एक साथ महिलाओं का निर्वाचन नहीं हुआ था. इसे लेकर यह दोनों मायनों में ऐतिहासिक चुनाव हुआ. मेयर व डिप्टी मेयर का निर्विरोध चुनाव तथा दोनों पदों पर महिलाओं का चुना जाना एक परिवर्तनकारी संकेत है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी यह एक ऐतिहासिक कदम है.
चुनाव के लिए की गयी थी चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक तैयारी : मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कृषि भवन में चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक तैयारी की गयी थी. पूरे परिसर में पुलिस की अच्छी खासी बंदोबस्त थी, ताकि किसी भी समस्या से निबटा जा सके. वहीं परिसर में आसपास धारा 144 लागू की गयी थी तथा भीड़ जमा नहीं होने का आदेश जारी किया गया था.
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव : कृषि भवन के सभागार में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पहले पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न कराया गया. निर्वाचित होने के बाद जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने मेयर व डिप्टी मेयर को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा.
जीत के बाद समर्थकों में दिखा खासा उत्साह: मेयर व डिप्टी मेयर के निर्वाचन की घोषणा होते ही इनके समर्थकों के बीच खासे उत्साह का माहौल देखा गया. समर्थकों ने मेयर व डिप्टी मेयर को फूल-मालाओं से लाद दिया तथा उनके समर्थन में नारे भी लगाये. वहीं समर्थकों के उत्साह को देखते हुए मेयर व डिप्टी मेयर ने उनका धन्यवाद किया.
पहली बार वार्ड पार्षद बनने के बाद बनी हैं मेयर
नवनिर्वाचित मेयर प्रियम पहली बार वार्ड पार्षद में लगभग 2000 मतों से निर्वाचित हुई हैं. पहली बार वार्ड पार्षद निर्वाचित होने के बाद सीधे मेयर भी निर्वाचित हो गयी. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर निर्वाचित मालती देवी अपने वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद डिप्टी मेयर के पद पर निर्वाचित हुई हैं.
डिप्टी मेयर का प्रोफाइल
डिप्टी मेयर मालती देवी को तीन पुत्र और एक पुत्री है. इनके पति अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं. एक पुत्र स्नातक, दूसरा इंटर व तीसरा मैट्रिक पास हैं.आगे की पढ़ाई जारी है. मालती देवी साक्षर हैं.