नवगछिया. घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे 49वां रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ व राम कथा की अमृत वर्षा में प्रयागराज से आये स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज ने राम कथा में कहा कि जिसको सत्संग अच्छा लगता है, वही राम कथा का अधिकारी हैं. भगवान एक है. उसे पाने का रास्ता अलग-अलग होता है. अच्छी चीज जहां मिले उसे लेने से नहीं छोड़ना चाहिए. कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा हरि शरण में आने के बाद. हर खुशी मिल जायेगी हरि चरणों में झुक जाने के बाद आदि भजनों पर विनोदानन्द सरस्वती ने राम भक्तों को खूब झुमाया. नवाह पारायण यज्ञ के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने कहा कि राम कथा का रसपान नवगछिया के अलावा दूर-दूर से आये राम भक्त कर रहे है. पिछले 48 वर्षों से नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में राम कथा का आयोजन धूमधाम से होता आ रहा है. राम कथा रात सात से 10:00 बजे तक 16 अप्रैल तक चलेगी. प्रातः आठ से 1:00 बजे दोपहर तक नवाह पारायण 21 विद्वानों की ओर से 17 अप्रैल तक किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सरार्फ, बनवारी लाल पंसारी, शिवनारायण जायसवाल, सरवन केडिया, अशोक केडिया, विनीत खेमका, विशाल चिरानिया, किशन यादुका, संतोष भगत, बिनोद चिरानियां, राजेश भगत, अरुण यादुका, कैलाश चिरानियां, शंकरलाल चिरानियां, अवधेश गुप्ता, अनिल भगत, अनिल चिरानियां, रोहित मावंडिया, अरुण मावंडिया, श्रीधर शर्मा, विनीत चिरानिया, संतोष यादुका, अजय भगत लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
जिस पर राम की कृपा ,उसे ही राम कथा की प्राप्ति : स्वामी विनोदानंद सरस्वती
जिस पर राम की कृपा ,उसे ही राम कथा की प्राप्ति : स्वामी विनोदानंद सरस्वती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement