अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी व छंटनी, मजदूरी में भीषण गिरावट, निजीकरण, चार लेबर कोड और विनाशकारी राज के खिलाफ, संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एक्टू, सीटू व एटक ने बुधवार को घंटाघर चौक से संयुक्त रूप से मार्च निकाला और सभा का आयोजन किया. मार्च मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन चौक स्थित डॉ आंबेडकर प्रतिमा के सामने पूरा हुआ. मार्च का नेतृत्व एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव डॉ सुधीर शर्मा व सीटू के जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने किया.
एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, सीटू के जिला उपाध्यक्ष एनके देव, एटक के जिला उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा, कर्मचारी महासंघ–गोपगुट के सम्मानित जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल, एआइबीइए के जिला अध्यक्ष एपी सिंह, बीएसएसआरयू के जिला सचिव सुभोजित सेन गुप्ता ने संबोधित किया.
इस मौके पर सुभाष कुमार, अमर कुमार, जियाउल हसन, पूनम देवी, मो. यूसुफ, मो मुमताज, मो. इरफान, प्रकाश शर्मा, मो. रुस्तम, कृष्णा तांती, कन्हैयालाल मंडल, मो. शमशाद, एटक के जिला महासचिव डॉ. सुधीर शर्मा, महावीर सिंह, गोपाल राय, अनिता शर्मा, अभिमन्यु मंडल, जय प्रकाश दास, धीरेंद्र नारायण सिंह, नवलकिशोर भगत, पद्माकर झा, सूर्यनारायण दास, मो मुस्ताक, देवचंद्र झा, सुरेश प्रसाद, उपेंद्र यादव, विनोद मंडल, डोमन मंडल, रघुनंदन पासवान, राजेश कुमार, संदीप कुमार, केके झा, बीबी लाल, भास्कर सिंह आदि उपस्थित थे.———–
दृष्टि विहार ने रोजगार के लिए महिलाओं को मिली स्किल ट्रेनिंग
दृष्टि विहार की ओर से नाथनगर में महिलाओं को रोजगारोन्मुख के लिए स्किल की ट्रेनिंग दी गयी. इससे पहले स्वच्छता अभियान चलाया गया.सचिव दिलीप कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष शोभा देवी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस मौके पर नूतन देवी, मीना देवी, लक्ष्मी, खुशबू, उषा, गुड़िया, पुतुल, शिवरानी, ललिता, रंजू, रीमा आदि उपस्थित थे.
————–निर्माण मजदूरों ने फहराया झंडा, दी शहीदों को श्रद्धांजलि
बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन ने स्थानीय भीखनपुर गुमटी नंबर 12 चौक पर मजदूर दिवस मनाया. एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा के नेतृत्व में निर्माण मजदूरों ने यूनियन का झंडा फहराया. मजदूर आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिला संयुक्त सचिव अमर कुमार ने संविधान व लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर अमित गुप्ता, मो सुदीन, प्रमोद ठाकुर, करण कुमार, आनंद कुमार, मंटू मंडल, अफरुद्दीन, छमलू मिस्त्री, महेश तांती , मो. इरफान, कृष्णा तांती, प्रकाश शर्मा, विशु तांती, जंगी तांती, महमूद, मुमताज, वीरो यादव, छन्गुरी पंडित, विवेक पासवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है