28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bhagalpur News: उफनाई गंगा में सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूबे, एक का शव बरामद, तीन लापता

भागलपुर के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर सोमवार को चार युवक पानी में डूब गये. देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव गंगा से निकाला. तीन युवकों की तलाश जारी है. घटना की जानकारी पर युवकों के परिजन घाट पहुंचे.

Bhagalpur News: भागलपुर के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर सोमवार को चार युवक पानी में डूब गये. देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव गंगा से निकाला. तीन युवकों की तलाश जारी है. घटना की जानकारी पर युवकों के परिजन घाट पहुंचे. उनका आरोप था घटना की सूचना के काफी देर बाद एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में लगी, जिससे शव का पता नहीं चल पाया.

बूढ़ानाथ घाट स्थित पार्क में डूबे दो छात्र :

सोमवार को दोपहर सराय स्थित एक लॉज में रह रहे विक्रम कुमार और आदर्श कुमार गंगा स्नान करने बूढ़ानाथ मंदिर स्थित गंगा घाट पहुंचे. गंगा का जल स्तर यहां बढ़ा है. दोनों युवक अपने हाथ में मोबाइल लेकर तैरते हुए मंदिर के पास पार्क में चले गये. दोनों सेल्फी लेने पार्क में लगी सीमेंट की छतरी पर बैठ गये. दोनों ने एक दूसरे का फोटो लिया फिर खुद का सेल्फी निकालना आरंभ कर दिया.

पैर फिसलने से बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोनों का पैर फिसला, संतुलन बिगड़ा और गंगा के तेज बहाव में बह गये. दोनों को बचाने का प्रयास जब तक आरंभ किया जाता उससे पहले ही दोनों डूब चुके थे. युवकों के दोस्तों ने बताया सोनवर्षा बेलदौर के शंभु सिंह का पुत्र विक्रम कुमार सराय स्थिति एक लॉज में रह 11वीं की पढ़ाई कर रहा था. विक्रम के साथ नवगछिया के अजय दास का पुत्र आदर्श भी रह रहा था.

Also Read: Flood Photos: गंगा ने लिया रौद्र रूप, भागलपुर और मुंगेर में रोटी के लिए जद्दोजहद, देखें हाहाकार की तसवीरें
बरारी पुल घाट में दो युवक डूबे :

बरारी पुल घाट में सोमवार दोपहर दो युवक डूब गये. दोनों की तलाश एसडीआरएफ टीम कर रही है. रजौन के मुकेश यादव का पुत्र सुकेश यादव और गोपालपुर जीरो माइल के दिलीप दास का पुत्र फंटूश डूब गया. मुकेश सुरखीकल स्थित एक लॉज में रह बीए और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दोस्तों ने बताया सोमवारी होने से गंगा स्नान करने आये थे. हम लोग करीब एक घंटे से गंगा में स्नान कर रहे थे. जब गंगा से बाहर निकले, तो मुकेश को खोजने लगे. उसका पता नहीं चला. सूचना बरारी पुलिस को दी. फंटूश के परिजनों ने बताया कि गोपालपुर से गंगा स्नान करने आया था. गंगा के तेज बहाव से संतुलन बिगड़ा और डूब गया.

एसडीआरएफ टीम पर लेट लतीफी का आरोप :

विक्रम व आदर्श के दोस्तों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस तमाशाबीन बनी रही. हम लोग बचाव राहत कार्य करने का आग्रह किया. पुलिस बहाना बनाती रही. अंत में मामले की जानकारी एसएसपी को दी गयी. एसडीआरएफ को कॉल कर बचाव राहत कार्य चलाने का आग्रह किया. दो घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची. टीम समय पर आती, तो शव खोजने में परेशानी नहीं होती. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने बताया टीम नवगछिया में बचाव राहत कार्य में लगी थी. जानकारी होने पर तुंरत दो टीम का गठन कर बचाव राहत कार्य के लिए भेजा गया. एक शव बरामद कर लिया गया है.

परिजन गंगा से मांग रहे थे बेटा:

नवगछिया के अजय दास की पत्नी सूचना पर बूढ़ानाथ घाट पहुंची. मां गंगा से अपने पुत्र का वापस करने की मांग कर रही थी. वहीं अन्य डूबे युवकों के परिजन कभी खुद नाव कर तो कभी एसडीआरएफ टीम के साथ शव खोजने का प्रयास कर रहे थे.

प्रभात अपील : पानी से न खेलें, जान बचायें

गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसका आपको अंदाजा नहीं कि कहां कितना पानी है. मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. अपनी जिंदगी के लिए गंगा के पानी में खेलना बंद करें. गंगा घाटों पर खतरे का निशान नहीं है. आपकी व प्रशासन की लापरवाही आपके परिवार पर भारी पड़ रही है. हमारी अपील है खुद को सुरक्षित रखें.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें