26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जगदीशपुर में पुलिस पर हमले की समीक्षा करेंगे डीआइजी

जगदीशपुर में पुलिस पर हमले की समीक्षा करेंगे डीआइजी

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार सुबह बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की गयी छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया था. यही नहीं छापेमारी में जब्त किये गये ट्रैक्टर भी हमले की आड़ में बालू माफिया लेकर फरार हो गये थे. यह पहली बार नहीं है जब बालू माफियाओं ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है.

इससे पहले भी कजरैली, मधुसूदनपुर, सजौर और जगदीशपुर में ही कई बार पुलिस पर हमले किये हैं. कुछ दिनों तक मामला गर्म रहता है. वरीय अधिकारियों से लेकर कनीय पदाधिकारियों द्वारा मामले को लेकर कार्रवाई और बयानबाजी की जाती है. कुछ दिन बीतने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और फिर बालू का खेल शुरू हो जाता है. इस बार जगदीशपुर में पुलिस पार्टी पर बालू माफियाओं के हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. पुलिस मुख्यालय ने मामले में जिले में मौजूद तमाम पुलिस अधिकारियों को जिले में किसी भी तरह का अवैध खनन चला रहे माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने और वरीय अधिकारियों को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होते ही रेंज डीआइजी से लेकर एसएसपी, सिटी एसपी सहित डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हरकत में आ गये.

सुबह आठ बजे ही एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी एसके सरोज मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी करने और बालू के अवैध खनन को लेकर चलाये जाने वाले अभियान की ब्रिफिंग करने जगदीशपुर थाना पहुंच गये. एसएसपी आशीष भारती पूरे मामले की मॉनीटरिंग में जुटे रहे. रेंज डीआइजी सुजीत कुमार ने भी पूरे मामले की जानकारी और दर्ज किये गये कांड में हो रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. रेंज डीआइजी ने बताया कि जगदीशपुर में बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर किये गये हमले की समीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया है. पूर्व में भी हुए पुलिस पर हमले के मामलों में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें