11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव को जमीन में दबाने के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

महिला की हत्या कर शव को जमीन में दबाने के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

जगदीशपुर राेड पिस्ता के पास सूखा बहियार जाेगिया नहर में महिला काे मारकर जमीन के नीचे दफनाने के मामले का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में काेयली गांव के गांधी मंडल उर्फ रंधीर कुमार काे बाइपास थाना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को दिये गये बयान में स्वीकार किया है कि महिला की हत्या कर 7-8 लोगों के साथ मिल कर उन लोगों ने 28 अप्रैल को शव जमीन में गाड़ दिया था. इस मामले में सन्हाैला थाना क्षेत्र के रहने वाले इंद्र कुमार ने 29 अप्रैल काे बाइपास थाने से लिखित शिकायत की थी. आराेप था कि उसकी बहन की हत्या कर ससुराल पक्ष के लाेगाें ने शव काे छिपा दिया है. बुधवार काे विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर बनी टीम ने जब महिला के काेयली गांव स्थित ससुराल वालाें से पूछताछ की ताे इसमें हत्या की बात सामने आ गयी और लाश काे छिपाने का भी खुलासा हुआ. अब इस हत्याकांड में शामिल बाकी लाेगाें की तलाश में पुलिस जुट गयी है. वहीं डीएसपी ने बताया कि शव लगभग क्षत- विक्षत हो चुका था. इसके लिए फोरेंसिक टीम ने भी अपनी ओर से जांच कर सैंपल लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त गांधी मंडल ने भी अपनी संलिप्ता स्वीकारी है. उसने मामले को लेकर यह बताया कि 28 अप्रैल की रात उक्त लड़की की हत्या की गयी थी. हत्या के कारणाें को लेकर गांधी मंडल से पुलिस कई बिंदुओं और अन्य आरोपितों की संलिप्तता को लेकर पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित गांधी मंडल ने अपने सभी सहयोगियों का नाम पुलिस को बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें