भागलपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लोजपा के जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बूढ़ानाथ चौक स्थित विवाह भवन में बैठक की गयी. इसमें एनडीए के उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन को जिताने पर मंथन किया गया. बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एनडीए की ओर से भागलपुर सीट के लिए उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन को जिताना है.
उन्होंने कहा कि राजद ने लोजपा को हमेशा ठगने का काम ही किया है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि एनडीए गंठबंधन की सरकार दिल्ली में बनेगी. कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने देश की जनता को ठगने का काम किया है. बैठक में प्रदेश महासचिव कामेश्वर यादव, प्रदेश सचिव आनंद शंकर, प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, प्रतिमा देवी, मुरारी पासवान, कैसर वेग, वहाव खान, ताजिम खान, वीणा देवी, मीना देवी, दिनेश राय, शफी आलम, पीयूष पासवान आदि उपस्थित थे.
भाजपा -लोजपा मिल कर करेंगे प्रचार-प्रसार. एनडीए उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन को जीताने के लिए लोजपा -भाजपा कार्यकर्ता मिल कर प्रचार -प्रसार करेंगे. जल्द ही इस संबंध में साझा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली जायेगी. उक्त बातें बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कही. वे गुरुवार को बूढ़ानाथ विवाह भवन में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी व्यावहारिक इनसान हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने से देश की तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि एक दशक से कांग्रेस की यूपीए सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व महंगाई का बोलबाला रहा है. ऐसी भ्रष्ट सरकार को जनता सत्ता से हटा कर रहेगी.