सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. संगठन के नगर मंत्री कुश पांडे, आशुतोष तोमर, कुणाल पांडेय, अनुपम राज व दीपक कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. कुछ देर बैठाने के बाद बांड भरा कर सभी कार्यकर्ता को छोड़ दिया गया. कुश पांडे ने बताया कि हंगामा के दौरान संगठन के ओम कुमार की पिटाई कर दी. इसमें छात्र को सीने में छोट लगी है. छात्र का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
इसको लेकर कुलपति से मिलने आये थे. लेकिन विवि के कर्मियों को कुलपति से मिलने से रोक दिया गया. जबकि दो दिन पहले ही संगठन ने आवेदन देकर कुलपति से परीक्षा में सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की यगी. इसको लेकर संगठन में आक्रोश है.