मारपीट में बुजुर्ग महिला ममता देवी, उनका बेटा हंसराज और संत कुमार, बहू किरण देवी और पोता अभिलाष घायल हैं. किरण देवी और संत कुमार के सिर में चोट है. मारपीट में घायल होने वाले हंसराज ने कहा कि अनिकेत नेवी का जवान है. वह जब भी छुट्टी में घर आता है शराब लेकर आता है. वह घर पर शराब पीता है और नशे की हालत में मारपीट करने लगता है.
शुक्रवार की घटना के बारे में हंसराज ने बताया कि शाम में बिना किसी कारण के अनिकेत, उसके पिता, भाई और मां उसके घर में घुस गये और डंडे से पीटने लगे. उन लोगों ने बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा. उधर ओमप्रकाश का कहना है कि पहले दूसरे पक्ष ने उसके परिवार वालों के साथ शुक्रवार को दिन में मारपीट की. शाम में फिर से विवाद हुआ उसके बाद मारपीट में वे भी घायल हुए हैं. नेवी के जवान के नशे में होने की बात सामने आने के बाद बबरगंज पुलिस ने उत्पाद विभाग के अधिकारी को जांच करने के लिए बुलाया. उत्पाद विभाग के एसआइ पीएन राय ने ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने के बाद बताया कि अनिकेत शराब के नशे में नहीं है.