पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिला के बाइसी और जलालगढ थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने छापामारी कर एक अंतरराज्यीय गिरोह के आठ डकैतों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक किम ने बताया की गिरफ्तार डकैतों में सात को बाइसी थाना क्षेत्र से और एक डकैत को जलालगढ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि बिहार और पश्चिम बंगाल में सक्रिय इस गिरोह के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल, आठ कारतूस, सात मोबाइल फोन और लूट के आठ हजार रुपये बरामद किए हैं.