भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में दर्शकों को पास उपलब्ध कराया जाने लगा है. बुधवार को बड़ी संख्या में लोग प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे और अखबार में प्रकाशित विज्ञापन की कटिंग जमा कर पास प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौर के गीत सुनने को अभी से भागलपुर के श्रोता बेताब हैं. 27 मई को संध्या 5.30 बजे मारवाड़ी पाठशाला के मैदान में अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन होगा.
अपने बेहतरीन नगमों से विनोद राठौर लोगों का मनोरंजन करेंगे. समारोह में भागलपुर की उन महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में और समाज के हित में अव्वल दर्जे का काम किया है. ये वैसी महिला शख्सियत होंगी, जिन पर इस प्रदेश को नाज है.
जिले के अलग-अलग क्षेत्र की 21 महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित
फिल्म जगत के प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर प्रस्तुत करेंगे गीत
27 मई को संध्या 5.30 बजे से मारवाड़ी पाठशाला मैदान में होगा आयोजन
21 महिलाएं होंगी सम्मानित : समारोह में भागलपुर की विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 21 महिलाओं काे सम्मानित किया जायेगा. जिन क्षेत्रों में महिलाएं सम्मानित की जायेंगी, उनमें सामाजिक कल्याण, कला-संस्कृति, खेल, शिक्षा, उद्यमिता, बहादुरी, व्यवसाय, प्रोफेशनल, पंचायत स्तर का कार्य, विधि, चिकित्सा आदि शामिल है.
ऐसे मिलेगा का समारोह का पास : समारोह में शामिल होने के लिए प्रभात खबर के आदमपुर स्थित कार्यालय में प्रभात खबर के सुधी पाठक और विनोद राठौर के फैंस पास ले सकते हैं. पास लेने के लिए प्रभात खबर समाचारपत्र में कार्यक्रम का विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है. इसकी कटिंग प्रभात खबर कार्यालय में जमा कर पास लिया जा सकता है. पास का वितरण सीट की संख्या के आधार पर होगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास उपलब्ध कराया जायेगा.