भागलपुर : राजा राम मोहन राय स्मृति मंच की ओर से सोमवार को जयप्रकाश उद्यान स्थित योग स्थल पर समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव संजय झा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता राजा राम मोहन राय का भागलपुर से गहरा संबंध है. वे भागलपुर कलेक्ट्रेट में सिरिस्तेदार थे.
उन्होंने अंग्रेज कलेक्टर के असभ्य व्यवहार के विरोध में याचिका दायर की और भेदभावपूर्ण रवैये को खत्म कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने की. इस मौके पर प्रभाषचंद्र मिश्र, सुभाष कुमार सिंह, नंदकिशोर मिश्र, अंजनी मिश्रा, विजय कुमार सिंह, संजय मोदी आदि उपस्थित थे. इधर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में राजा राम मोहन राय की जयंती पर गोष्ठी हुई. समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के डीन प्रो मनोज कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रकाशचंद्र गुप्ता ने की. सत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से भी कार्यक्रम हुआ.