भागलपुर: लोकसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को 19 से 29 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यो के निष्पादन की बारीकी से जानकारी दी जायेगी.
प्रशिक्षण सत्र के दौरान अलग-अलग तिथियों में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व विभिन्न वरीय उपसमाहर्ता शामिल होंगे. इसके अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक व जिला भू-अजर्न पदाधिकारी राजीव रंजन भी 26 मार्च को आयोजित प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे.
एमएलसी चुनाव में भी सभी बूथों पर रहेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में होनेवाले चुनाव के दौरान भी माइक्रो ऑबजर्वर तैनात रहेंगे. इस चुनाव के लिए जिला में 25 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान के दिन सभी केंद्रों पर स्थानीय बैंक कर्मियों की बतौर माइक्रो ऑबजर्वर डय़ूटी लगायी गयी है. उनके साथ वीडियो ग्राफर भी तैनात रहेंगे. साथ ही कुछ वरीय उपसमाहर्ता की भी डय़ूटी जिलास्तरीय पदाधिकारी के रूप में लगायी गयी है.