भागलपुर: होली के अवसर पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर विविध संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कहीं सांस्कृतिक आयोजन, कहीं संगोष्ठी तो कहीं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. सभी स्थानों पर भाई-चारा बढ़ाने पर जोर दिया गया और एक -दूसरे लोगों से गले मिल कर होली की शुभकामना दी.
नागरिक विकास समिति की ओर से मोहदीनगर स्थित दुर्गा स्थान परिसर में 16वां होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित अरुण कुमार शुक्ला ने मंगलाचरण से की. इसके बाद विजय कुमार पांडेय व एलिस ने गणोश वंदना किया.
संयोजक दीपक नारायण गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता विष्णु साह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अजीत सहाय ने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन सबों को करना है. होली मेल-जोल बढ़ाने का पर्व है.
सामाजिक सद्भावना को लेकर आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम में अजीत सहाय, प्रो एजाज अली रोज, सरदार हरविंद सिंह, जिम्मी क्वाड्रेस, आनंद श्रीवास्तव, डॉ सबिता, अरुणा साह, मनोज सिंह, सत्य नारायण प्रसाद, रमण कर्ण, महबूब आलम, कृष्णा साह, नरेश साह आदि शामिल हुए. महेश साह, शिव भूषण यादव, सुदीप दास आदि ने चैता एवं होली गीत प्रस्तुत किया. नटराज ग्रुप ने देवाशीष गणोश वंदना एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. माइकल जैक्सन ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किया. मंच का संचालन राकेश रंजन केसरी ने किया. मौके पर नवनीता, सौरभ तिवारी, अरविंद, बॉबी, मो जफर, उमेश, रितिका, सैजूर, विनोद पंडित, तरुण सिन्हा, रेखा देवी, अंजनी देवी, संतोष, गोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे.