21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न् भोजन में अनियमितता प्रधानाध्यापक निलंबित

भागलपुर: मध्याह्न् भोजन में अनियमितता बरतने के आरोप में मध्य विद्यालय कमरगंज सुल्तानगंज के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जिला मध्याह्न् भोजन प्रभारी डॉ राम बाबू ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि स्कूल में मापदंड के […]

भागलपुर: मध्याह्न् भोजन में अनियमितता बरतने के आरोप में मध्य विद्यालय कमरगंज सुल्तानगंज के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

जिला मध्याह्न् भोजन प्रभारी डॉ राम बाबू ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि स्कूल में मापदंड के अनुसार मध्याह्न् भोजन बच्चों को नहीं दिया जाता है. भोजन में गुणवत्ता की कमी रहती है. पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि स्कूल के बच्चों के बीच नहीं बांटे गये. विद्यालय में शिक्षा समिति की एक बार भी बैठक प्रधानाध्यापक ने नहीं बुलायी. इससे लेकर सात मार्च को विद्यालय की जांच की गयी थी.

प्रधानाध्यापक को स्कूल की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया था, लेकिन प्रधानाध्यापक ने कोई सुधार नहीं किया. लिहाजा ग्रामीणों ने सभी आरोप को लेकर ग्रामीणों ने एक दिन पहले सुल्तानगंज मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया था. दोबारा फिर से शुक्रवार को स्कूल की जांच की गयी, तो उक्त सभी आरोप सही पाया गया. इस बाबत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दिया गया. डीइओ श्री पासवान ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर लगे सभी आरोप जांच के उपरांत सही पाया गया है. जिलाधिकारी के निर्दशानुसार प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें