भागलपुर. बच्चों का इंतजार खत्म हो गया. सेमर वेकेशन का लुत्फ उठाने के लिए बच्चे तैयार हैं. थोड़ी-बहुत पढ़ाई और ढेर सारी मस्ती. आइसीएसइ स्कूलों में 13 मई की पढ़ाई के बाद गरमी की छुट्टी शुरू होनेवाली है. जबकि सीबीएसइ स्कूलों में 20 की पढ़ाई के बाद छुट्टी हो जायेगी. सरकारी स्कूलों में भी 29 मई से गरमी छुट्टी हो जायेगी. एक माह तक गरमी की छुट्टी रहेगी. गरमी छुट्टी में माता-पिता के साथ बच्चे घूमने के लिए हिल स्टेशन भी जायेंगे. उन्होंने अभिभावकों से टिकट भी आरक्षित करवा लिया है. दार्जिलिंग से लेकर शिमला जाने के प्लान को लेकर बच्चे खासे रोमांचित हैं.
होमवर्क का न लें टेंशन : छुट्टी के दौरान स्कूलों से बच्चों को होमवर्क भी मिलेगा. कुछ बच्चे होमवर्क को लेकर तनाव में हैं. पर वह टेंशन नहीं लें. छुट्टी होने के बाद ही होमवर्क निपटा लें. इसके बाद घूमने-फिरने जायें. छुट्टी के दौरान कुछ बच्चों ने स्पेशल एक्टिविटी का भी प्लान बनाया है. कुछ बच्चे खेलकूद में हाथ आजमायेंगे तो कुछ गीत-संगीत के अलावा वाद्य यंत्र सीखने का स्पेशल क्लासेस लेंगे.
टेंशन फ्री होकर इनज्वाय करें समर वेकेशन : झा
सीबीएसइ स्कूल के सिटी कोआर्डीनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि बच्चों को टेंशन फ्री होकर समर वेकेशन इनज्वाय करना चाहिए. जुलाई में परीक्षा होगी इसलिए कोई तनाव नहीं लें. स्कूल में जो होमवर्क मिलेगा उसे निबटा कर बच्चे छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठाएं.