फूटा आक्रोश. सड़क पर उतरे अकबरनगर और आसपास के लोग, किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
बिजली-पानी के लिए एनएच जाम, हंगामा
फूटा आक्रोश. सड़क पर उतरे अकबरनगर और आसपास के लोग, किया विरोध प्रदर्शन अकबरनगर और आसपास में माह भर से बिजली-पानी का संकट झेल रहे लोगों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा. बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर आये और अकबरनगर-भागलपुर एनएच 80 हरियो पानी टंकी के पास जाम […]
अकबरनगर और आसपास में माह भर से बिजली-पानी का संकट झेल रहे लोगों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा. बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर आये और अकबरनगर-भागलपुर एनएच 80 हरियो पानी टंकी के पास जाम कर दिया.
अकबरनगर : बह करीब आठ बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण पानी टंकी परिसर पहुंच गये और यहां हंगामा व विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद सड़क पर आग लगा दिया और जाम कर दिया.
लोगों का कहना था कि हमलोग पिछले एक माह से बिजली-पानी का घोर संकट झेल रहे हैं. कई बार इस समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. पेयजल की किल्लत के कारण अधिक परेशानी हो रही है. कई दिनों से जलापूर्ति बंद है.
गांव की रीता देवी, गीता देवी, बेबी देवी आदि ने बताया कि यहां के ज्यादातर परिवार सप्लाई वाले पानी पर ही निर्भर हैं. बिजली के बिना सबकुछ बेकार हो गया है.
जाम की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह दलबल के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष ने लोगों को बीडीओ विशाल आनंद से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. करीब एक घंटा बाद जाम हटाया गया. इस दौरान जाप नेता डॉ चक्रपाणि हिमांशु भी पहुंचे. उन्होंने भी लोगों को समझा कर शांत कराया. जाम के कारण एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पीएचइडी के एसडीओ काे घेरा
शनिवार की देर शाम पीएचइडी के एसडीओ चंद्रकिशोर मिश्रा पानी टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीण उनको घेर कर जलापूर्ति चालू करने की मांग करने लगे. हरियो के ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि बगल में शादी है. पानी की किल्ल्त के कारण कारण परेशानी हो रही है. एसडीओ ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर नियमित तौर पर बिजली देने का अनुरोध किया.
कहते हैं पीएचइडी के एसडीओ : एसडीओ ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है. नियमित रूप से बिजली नहीं दी जा रही है. 24 घंटे में पांच-दस मिनट बिजली दी जाती है. हाई व लो वोल्टेज की समस्या रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement