10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछा जा सकता है मिट्टी खुदाई का हिसाब

कार्रवाई. कुमार अनुज से सैंडिस क्रिकेट ग्राउंड पर हो सकता है सवाल-जवाब भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन के घोटाला में फंसे कुमार अनुज से सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड पर खुदाई वाली मिट्टी का हिसाब-किताब मांगा जा सकता है. क्रिकेट ग्राउंड सौंदर्यीकरण के नाम पर खुदाई से काफी मात्रा में […]

कार्रवाई. कुमार अनुज से सैंडिस क्रिकेट ग्राउंड पर हो सकता है सवाल-जवाब

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन के घोटाला में फंसे कुमार अनुज से सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड पर खुदाई वाली मिट्टी का हिसाब-किताब मांगा जा सकता है. क्रिकेट ग्राउंड सौंदर्यीकरण के नाम पर खुदाई से काफी मात्रा में मिट्टी निकाली गयी थी, उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे शुक्रवार की सुबह क्रिकेट ग्राउंड पहुंच गये. वहां मौजूद खिलाड़ियों से ग्राउंड की तैयारी को लेकर चर्चा की. इस दौरान खुदाई के बाद मिट्टी की कहां ढुलाई हुई, इसके बारे में भी पूछा. डीएम के सैंडिस क्रिकेट ग्राउंड के मुआयना करने के बाद चर्चा का बाजार गरम हो गया. सूत्रों के अनुसार, कुमार अनुज से सैंडिस क्रिकेट ग्राउंड से खुदाई से निकली मिट्टी कहां पर रखी गयी, इसके जवाब लेने की तैयारी चल रही है.
हाइकाेर्ट में मामला लंबित : पटना हाइकोर्ट ने सैंडिस कंपाउंड में कच्चा व पक्का निर्माण करने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. इसके बावजूद वहां पर कुमार अनुज के नेतृत्व में कई काम हुए. 11 नवंबर 2016 से क्रिकेट ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के नाम पर वहां पर ग्राउंड की खुदाई के साथ पिच को भी खोदा गया. पूरे ग्राउंड का समतलीकरण किया गया. इस तरह वर्तमान सैंडिस के स्वरूप से छेड़छाड़ करने की कोशिश हुई. जिसको लेकर प्रशासन से कोई लिखित निर्देश नहीं लिया गया. क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण होने से अंगिका कप भी नहीं हो पाया. इस ग्राउंड के निर्माण को लेकर कोई कार्ययोजना भी नहीं बनायी गयी. किस तरह ग्राउंड पर काम हुआ, इसका पता वहां के खिलाड़ियों को भी नहीं है.
इको-फ्रेंडली टेनिस कोर्ट व जिम के ऊपर भी निर्माण : कुमार अनुज ने सैंडिस के सौंदर्यीकरण के नाम पर वहां इको फ्रेंडली टेनिस कोर्ट भी बनाया था. इस दौरान वहां झोपड़ी बनायी गयी. जिम के भवन के ऊपर एक मंजिल का भी निर्माण हुआ. उसके बारे में कहा गया कि वहां बॉक्सिंग रिंग बनेगा.
प्राथमिकी के बाद आर्म्स लाइसेंस रद्द करने को लेकर शोकॉज किया गया
बागबाड़ी बाजार समिति प्रांगण में दुकानों एवं गोदामों के आवंटन में हुए घोटाले में तत्कालीन एसडीएम कुमार अनुज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीएम ने पूर्व एसडीएम को उनके आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने को लेकर शो-कॉज किया था. उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनका आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें