कृषि विभाग के सचिव स्तरीय समीक्षा में हुआ निर्णय
Advertisement
भागलपुर में आइएमडी के रडार से जान सकेंगे मौसम
कृषि विभाग के सचिव स्तरीय समीक्षा में हुआ निर्णय भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र लगायेगा आधुनिक यंत्र (रडार) किसानों को सटीक जानकारी देने में होगा कारगर साबित पटना के केंद्र से अंशकालिक पूर्वानुमान का होता है काम भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र तो काम कर रहा है. अब जल्द ही भारतीय मौसम […]
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र लगायेगा आधुनिक यंत्र (रडार)
किसानों को सटीक जानकारी देने में होगा कारगर साबित
पटना के केंद्र से अंशकालिक पूर्वानुमान का होता है काम
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र तो काम कर रहा है. अब जल्द ही भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र भी मौसम संबंधी जानकारी देना शुरू कर देगा. इसके लिए भागलपुर में आधुनिक यंत्र (रडार) लग रहा है. रडार की मदद से भागलपुर व आसपास के जिलों की मौसम की सटीक जानकारी एकत्र हो सकेगी. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के पटना स्थित केंद्र के रडार से भागलपुर के मौसम का पूर्वानुमान अंशकालिक तौर पर होता है. वहां के रडार का अधिक प्रयोग पटना व आसपास के जिलों के मौसम की जानकारी को लेकर होता है. मौसम विज्ञान केंद्र के रडार स्थापित करने को लेकर कृषि विभाग की ओर से जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा रहा है.
कृषि विभाग के प्रदेश स्तरीय समीक्षा में उठा था मुद्दा. कृषि विभाग की प्रदेश स्तरीय समीक्षा में भागलपुर व आसपास जिलों के मौसम की जानकारी नियमित नहीं मिलने का मुद्दा उठा था. कृषि सप्ताह बुलेटिन के तौर पर किसानों को तापमान, हवा की गति, आद्रता, वर्षा का पूर्वानुमान की जानकारी दी जाती है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र राज्य के चार स्थानों पर पूर्णकालिक पूर्वानुमान व शेष आठ जिलों में अंशकालिक पूर्वानुमान का आंकड़ा जारी करती है. इस अंशकालिक क्षेत्र में भागलपुर सहित बांका, पूर्णिया, किशनगंज आदि भी हैं.
प्रदूषण मापने के लिए वायु व ध्वनि प्रदूषण यंत्र आ गया है. आइएमडी का स्थानीय मौसम केंद्र स्थापित होने से किसानों को मौसम की सही जानकारी मिलेगी. इसका असर कृषि कार्य पर व्यापक होगा. मौसम की मार से फसल की बरबादी की घटना कम हो जायेगी. किसान पहले ही एेहतियात के तौर पर कदम उठा लेंगे.
आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर
किसानों को बीएयू के जारी होनेवाले कृषि बुलेटिन से ही मौसम की जानकारी मिल पाती है. कृषि विभाग की समीक्षा में आइएमडी को मौसम पूर्वानुमान करने के लिए स्थानीय स्तर पर रडार लगाने के लिए कहा गया था.
अरविंद झा, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement