80 फीसदी एटीएम में नो कैश आइसीआइसीआइ सहित कई बैंकों के गिरे रहे शटर
Advertisement
एटीएम के भरोसे खरीदारी को नहीं िनकलें
80 फीसदी एटीएम में नो कैश आइसीआइसीआइ सहित कई बैंकों के गिरे रहे शटर भागलपुर : बैंकों में रविवार को अवकाश एवं सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी रही. इसका असर एटीएम पर देखने को मिला. एटीएम पहुंचने वाले लोगों को अधिकांश जगहों पर निराशा ही हाथ लगी. उन्हें शहर के 80 फीसदी एटीएम खाली […]
भागलपुर : बैंकों में रविवार को अवकाश एवं सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी रही. इसका असर एटीएम पर देखने को मिला. एटीएम पहुंचने वाले लोगों को अधिकांश जगहों पर निराशा ही हाथ लगी. उन्हें शहर के 80 फीसदी एटीएम खाली मिले. हालांकि बैंकों में नकदी की कोई कमी नहीं है. बैंकों के बंद रहने से इसका भार एटीएम पर पड़ा. बैंकों में रविवार की छुट्टी के चलते लोग कैश निकालने के लिए एटीएम पर निर्भर थे.
आइसीआइसीआइ : दो दिनों से गिरा शटर : आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम का शटर दो दिनों गिरा है. ग्राहकों की शिकायत के बाद प्रबंधकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. पटल बाबू रोड, राधा रानी सिन्हा रोड, जेल रेल सहित कई जगहों के एटीएम का शटर गिरा है.
एसबीआइ के इ-लॉबी में नहीं मिले पैसे
अपने पैसे निकालने के लिए दर्जनों एटीएम में भटकने के बाद जब लोग एसएम कॉलेज रोड स्थित इ-लॉबी पहुंचने, तो यहां भी उन्हें पैसे नहीं मिले. इ-लॉबी का कैश सोमवार को समाप्त हो गया, मगर मंगलवार को बैंक खुलने के बाद एटीएम में भरा नहीं जा सका.
जानें एटीएम का हाल : तिलकामांझी चौक पर एसबीआइ के एटीएम में कैश नहीं था. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में एसबीआइ के दो एटीएम में से एक की मशीन खराब थी.
दूसरे से केवल 500 केनोट निकल रहे थे. डीडीसी आवास के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का शटर गिरा था. इससे कुछ दूरी पर एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश नहीं था. यहीं आइसीआइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम का शटर गिरा था. राधा रानी सिन्हा रोड में आइसीआइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम का शटर यहां भी गिरा था. बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लिंक नहीं था. एसबीआइ के एटीएम में कैश नहीं था. यह जबकि ब्रांच एटीएम है. प्रधान डाक घर के सामने केनरा बैंक का एटीएम भी खाली था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement