भागलपुर : गरमी अपने चरम पर है. सुबह से तीखी धूप से शहरवासी परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर भागलपुर आदर्श स्टेशन पर आधे यात्री आरओ का शुद्ध ठंडा पानी पी रहे हैं, तो आधे टंकी का गरम पानी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों को पीने के ठंडे जल के अलावे आरओ का शुद्ध पानी तो मिल रहा है,लेकिन यह पानी सिर्फ एक नंबर प्लेटफॉर्म के यात्रियों को ही नसीब हो रहा है.
दो से लेकर पांच नंबर प्लेटफॉर्म के लोगों को टंकी का सामान्य पानी वह भी गर्म पानी मिल रहा है,जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालदा डिवीजन के निर्देश पर भागलपुर स्टेशन पर आइआरसीटीसी द्वारा आठ आरओ वाली वेडिंग मशीन लगनी थी. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर चार आरओ वाली वेडिंग मशीन लग गयी,
लेकिन अन्य दो से पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर टंकी का पानी यात्री पी रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अभी तक आरओ की वेडिंग मशीन नहीं लगी है. ठंडा और आरओ का पानी लाने के लिए यात्रियों को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आना पड़ता है. दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं रहने से तो यात्रियों को परेशानी होती ही है, पानी की समस्या भी झेलनी पड़ती है.