पीरपैंती : मध्य विद्यालय नवादा में कथित तौर पर व्याप्त कुव्यवस्था से अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है. बुधवार को विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक योगेंद्र यादव व ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार के लिए अल्टीमेटम दिया. उनसे समय पर स्कूल आने-जाने, शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने, मध्याह्न भोजन में मेनू व गुणवत्ता का पालन करने को कहा.
प्रधानाध्यापक केदार यादव तथा अन्य शिक्षकों ने व्यवस्था में सुधार करने का वादा किया. हर माह की 19 तारीख को अभिभावकों के साथ बैठक कर समीक्षा करने पर भी सहमति बनी. शिष्टमंडल में शामिल योगेन्द्र प्रसाद यादव, सुमन कुमार यादव, विनय यादव, नंदलाल यादव, सुचित यादव, मुनीलाल, बबलू, दीनानाथ, राजाराम यादव आदि ने कहा यदि आज की सहमति के अनुसार विद्यालय का संचालन नहीं हुआ, तो बाध्य होकर विद्यालय में तालाबंदी करनी पड़ेगी. इसके पूर्व अभिभावकों ने 24 सितंबर 2016 को बीडीओ व शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर स्कूल की व्यवस्था में सुधार करने की मांग थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्सयान नहीं दिया.