नवगछिया/कहलगांव : नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर और गोपालपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों अपराधियों की बढ़ती गतिविधि को देखते हुए रविवार को नवगछिया, भागलपुर और कहलगांव की पुलिस ने संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन चलाया. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल नेतृत्व कर रहे थे. नवगछिया पुलिस जिला के कुलकिया दियारा, 12 सीट दियारा, लकड़वा दियारा,
फुलकिया दियारा सहित आसपास के दियारा में शातिर अपराधी कमांडो यादव सहित दियारा के अन्य अपराधियों के अलावा लाल वारंटियों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दियारा की खाक छानी. हालांकि पुलिस के हाथ कुछ नही लगा. इस दौरान पुिलस ने दियारा में घर व बासा बना कर रह रहे लोगों से मदद करने की अपील की.