भागलपुर: दीमापुर से दिल्ली तक भागलपुर रूट से जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल इस रूट की सबसे तेज ट्रेन के रूप में जानी जाती है. लोग इस ट्रेन से सफर भी करना पसंद करते हैं. लेकिन पिछले छह से आठ माह के अंतराल में यह ट्रेन अपने नियत समय पर कभी भी नहीं आयी. इस ट्रेन ने लेट होने का रिकार्ड ही बना दिया है. जिससे यात्री भी इस ट्रेन के सफर से परेशान हो रहे हैं,लेकिन मजबूरी ने यात्रियों को लाचार ही बना दिया है. रोकर भी ट्रेन का सफर कर रहे हैं.
हर दिन कभी पांच तो कभी दस घंटे विलंब से यह ट्रेन भागलपुर पहुंच रही है. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका कम स्टॉपेज भी है और यह 10 से 15 मिनट ही रुकती है. लेकिन यह ट्रेन अब दुखदायी बन गयी है. ट्रेन हर दिन कानपुर, इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच लेट हो रही है. दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 11:40 बजे खुलती है. भागलपुर से दिल्ली तक इस ट्रेन की दूरी 1223 किलोमीटर है. दिल्ली से मुगलसराय तक ट्रेन की दूरी 402 किलोमीटर है.
मुगलसराय से पटना की दूरी 211 किलो मीटर दिल्ली से मुगलसराय से भागलपुर की दूरी 433 किलो मीटर है. ट्रेन के लेट होने और इसके निदान को लेकर मालदा डिवीजन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी. दिल्ली और पटना के बीच यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद और मुगलसराय स्टेशन पर रुकती है.
तिथि विलंब
17 अप्रैल 7:45 घंटा
18 अप्रैल 5:8 घंटा
19 अप्रैल 8:10 घंटा
20 अप्रैल 9:27 घंटा
21 अप्रैल 8:30 घंटा
पटना सेे भागलपुर के बीच छह स्टॉपेज
ब्रह्मपुत्र मेल का पटना से भागलपुर तक छह स्टेशन ठहराव है जिसमें पटना साहिब, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, अभयपुर, सुलतानगंज स्टेशन शामिल हैं.