भागलपुर : तिलकामांझी स्थित आदित्य विजन अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्राॅनिक सामान को ब्याज फ्री किस्त पर घर ले जाने की सुविधा दे रहा है. इस सुविधा के तहत ग्राहक टीवी, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन की खरीदारी कर सकते हैं. इस योजना के तहत ग्राहकों को महज एक रुपया देना होगा. शेष राशि बिना ब्याज के 60 दिन के बाद आसान किस्तों पर भुगतान करना होगा. इसके अलावा एयर कंडीशनर की खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को आदित्य विजन 1500 रुपये का इंस्टालेशन,
1200 रुपये की तीन सर्विसिंग व 1100 रुपये का आउटडोर यूनिट स्टैंड मुफ्त दे रही है. साथ ही ग्राहक अपने पुराने एसी के बदले नये एसी की खरीद पर 12000 रुपये तक का बंपर एक्सचेंज छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. आदित्य विजन अपने विशेष लकी ड्रा ”खरीदे और जीते-2017” योजना के तहत ग्राहकों को 10 हजार रुपये की खरीदारी पर एक लकी ड्रा टिकट दे रही है, जिसके तहत तीन प्रथम पुरस्कार विजेता को मारुति आॅल्टो कार, 51 द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को मोटरबाइक एवं 200 तृतीय पुरस्कार विजेताओं को 4 जी स्मार्ट फोन दिया जायेगा.