भागलपुर: भागलपुर में पशु वधशाला के निर्माण को स्वीकृति मिल गयी है. इससे शहर में खुले स्थानों में अवैध रूप से बिक रहे मांस की बिक्री पर रोक लगेगी. नगर विकास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने भागलपुर में पशु वधशाला निर्माण की स्वीकृति दे दी है. मेयर ने इस बात की जानकारी दी. लगभग एक एकड़ जमीन पर पशु वधशाला बनाया जायेगा. इसके लिए राशि का आवंटन भी हो गया है.
लगभग दस करोड़ की राशि से इसका निर्माण किया जायेगा. इस वधशाला के निर्माण होने पर निगम के आय का स्त्रोत भी बढ़ेगा. अभी खुले में बिक रहे मांस से कई बीमारियों का अंदेशा रहता है. कई बार निगम द्वारा इस पर नोटिस दिये जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर रोक लगाने को लेकर निगम खुद रुचि नहीं ले रहा है. वधशाला की स्वीकृति मिलने के बाद मेयर ने सोमवार को कार्यालय में इस बारे में पार्षदों से चर्चा की. उन्होंने पार्षदों से कहा कि आप अपने वार्ड में खाली एक एकड़ निगम की जमीन के बारे में पता लगा कर इसकी सूचना दें.
आधुनिक होगी वधशाला
महानगरीय तर्ज पर भागलपुर के पशु वधशाला का निर्माण होगा. इसमें एक बड़ा हॉल होगा. उसमें अलग-अलग प्लेटफार्म होगा. पूरी वधशाला में लाइटिंग की व्यवस्था होगी. गरमी से बचने के लिए पंखा, कुलर की भी व्यवस्था होगी. साथ ही पीने के पानी की भी व्यवस्था होगी.
नगर विकास सचिव ने रविवार को भागलपुर में पशु वधशाला निर्माण की स्वीकृति दे दी है. लगभग 10 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा. इसके लिए एक एकड़ जमीन को चिह्न्ति किया जा रहा है. जमीन मिलने ही इस कार्य का टेंडर होगा और काम शुरू हो जायेगा. शहर में खुले में बिक रहे मांस की बिक्री पर रोक लगेगी और एक जगह मांस की बिक्री होगी. दीपक भुवानियां, मेयर