भागलपुर: बूथों पर लगने वाले शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार के लिए प्राप्त होनेवाले सभी दावे व आपत्तियों का निष्पादन 11 दिनों में पूरा करना है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने विशेष निर्देश दिया है.
आयोग के निर्देशानुसार रविवार शाम को ही सभी बीएलओ नाम जोड़ने या सुधार के लिए संबंधित प्रारूप के साथ इआरओ को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. सभी इआरओ डाटा अपलोड करते हुए उसी दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को इसकी सूचना देंगे और 11 दिनों के अंदर इसका निष्पादन भी सुनिश्चित करायेंगे.