27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा पशु व्यापारियों से लूटे 8.67 लाख

जगदीशपुर: भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर टुट्टा पुल के समीप लगभग एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक टेंपो पर सवार भागलपुर, बांका व साहेबगंज(झारखंड) के पांच पशु व्यापारियों से 8 लाख 67 हजार एक सौ रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से […]

जगदीशपुर: भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर टुट्टा पुल के समीप लगभग एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक टेंपो पर सवार भागलपुर, बांका व साहेबगंज(झारखंड) के पांच पशु व्यापारियों से 8 लाख 67 हजार एक सौ रुपये लूट लिये.

घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. सभी पशु व्यापारी झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर हाट से पशुओं को बेच कर बलुआचक हाट पशुओं की खरीद के लिये जा रहे थे. अपराधियों ने जिस तेजी से घटना को अंजाम दिया उससे किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला. घटना से महज पचास मीटर की दूरी पर थाने का एक चौकीदार भी मौजूद था, लेकिन इससे पहले कि शोर सुन कर वह घटनास्थल तक पहुंचता सारे अपराधी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग चुके थे. टेंपों पर सवार पुरैनी के एक यात्री मो शाहजहां से भी अपराधियों ने चार सौ रुपये व मोबाइल छीन लिये. पुलिस को सूचना देने के बाद सभी व्यापरी बलुआचक हाट पहुंचे और घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी. सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस व एएसपी हरकिशोर राय ने मामले की छानबीन की.

घटना में टेंपो के चालक खिरिबांध के मो नाजीम को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. चालक का कहना है कि वह इस मामले में बिल्कुल निदरेष है. वनांचल एक्सप्रेस से भागलपुर आये थे सभी : पशु व्यापारी बदलूचक के मो फारुख, इस्लाम नगर रजाैन के मो सुलेमान, बांका बलियास के मो ग्यास, साहेबगंज(झारखंड) के पलासबानो के मो कलाम, बांका जिला के घनकुंड थाना क्षेत्र हसाय के मो अब्बास ने बताया कि वह बलुआचक से पशु खरीद कर पाकुड़ के हिरणपुर हाट में बेचते हैं. शुक्रवार को भी सभी हिरणपुर में पशुओं को बेच कर वनांचल एक्सप्रेस से भागलपुर स्टेशन पर उतरे. उल्टा पुल पर चालक मो नाजीम ने उन लोगों को अपने टेंपो पर बैठाया. वे लोग बलुआचक के लिए रवाना हुए. टुट्टा पुल के पास चार मोटरसाइकिल लगा कर 10-12 अपराधी पहले से मौजूद थे. उनकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के आसपास होगी. सभी अपराधियों ने टेंपो रोक कर व्यापारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. सभी के हाथ में चाकू व पिस्तौल था. अपराधियों ने जबरदस्ती व्यापारियों के बटुए से पैसे निकाले. एक व्यापारी मो सुलेमान ने अपराधियों से संघर्ष भी किया. इसके बाद एक अपराधी ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल के बट से वार किया और जबरन उसके पैसे भी निकाल लिये.

घटना के बाद सभी अपराधी फुलवरिया होते हुए कजरैली मार्ग की तरफ भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद ऑटो चालक दो पशु व्यापारियों को ऑटो में बैठा कर अपराधियों का पीछा करने के नाम पर फुलवरिया रोड ले गया और थोड़ी देर के बाद वापस घटनास्थल पर पहुंचा. इसी बीच चौकीदार भी व्यापारियों को भागते और शोर मचाते देख आ चुका था. शोर सुनने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण भी जमा हो गये. लेकिन तब तक सारे अपराधी फरार हो चुके थे. पशु व्यापारियों ने ऑटो चालक पर संदेह प्रकट करते हुए बताया कि सभी व्यापारी करीब छह माह से नाजीम के ऑटो पर ही बैठ कर बलुआचक आते थे. उसे पता था कि हम व्यापारी हैं. अगर ऑटो चालक चाहते तो आसानी से ऑटो को भगा सकते थे लेकिन अपराधियों को देखते ही उसने ऑटो को रोक दिया.

किसके पास से कितने लूटे

1. मो फारुख(बदलूचक,भागलपुर)-2 लाख 56 हजार पांच सौ रुपये

2. मो अब्बास(हसाय, धनकुंड,बांका)-80 हजार रुपये

3. मो ग्यास( बलियास,धनकुंड, बांका)-1 लाख 33 हजार

4.मो कलाम(पलासबानो, साहेबगंज, झारखंड)-2 लाख 32 हजार छ:ह सौ

5.मो सुलेमान(इस्लाम नगर, रजाैन, बांका)-1 लाख 65 हजार व मोबाईल

मो ग्यास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

राकेश कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, जगदीशपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें