नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी टिनटंगा निवासी नंदलाल महतो के खेत में लगी फसल 26 मार्च को घोड़े से आये अपराधियों ने लूट ली थी. उस दौरान खेत में मौजूद महिलाओं और उनके बच्चों के साथ मारपीट भी की थी. नांदलाल महतो और उसकी पत्नी ने बताया कि करारी तिंटंगा में उनकी एक एकड़ 14 डिसमिल खेती की जमीन है.
खेत में मकई की फसल लगी थी. 26 मार्च को सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी और बेटा रोहित खेत में घास काट रहे थे. तभी लगभग 20 लोग घोड़ाें पर सवार हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंचे. अपरधियों ने कहा यहां से निकलो नहीं, तो जान से मार देंगे. उसके बाद अपराधियों ने सारी फसल लूट ली.
नंदलाल महतो का कहना है कि जब हमने थाना को इसकी सूचना दी, तो थाना प्रभारी ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकेंगे. गांव वाले साथ नहीं देते हैं. इसके बाद नंदलाल ने एसपी को फोन से जानकारी दी. एसपी के कहने पर वह फिर से थाना पहुचा. एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर ट्रैक्टर से भरा भुट्टा अपने कब्जे में लिया और थाना लाया.
उसी दिन थाना प्रभारी ने रात के करीब नौ बजे जमीन के कागज लेकर मुझे थाना बुलाया. लेकिन, रात में मैं डर से थाना नहीं गया. अगली सुबह जब मैं थाना पंहुचा तो थानाध्यक्ष ने मुझे भगा दिया. नंदलाल ने फिर से वरीय पदाधिकारी से गुहार लगायी. उनके निर्देश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. तिंटंगा निवासी योगेंद्र यादव, नीकु यादव, अखिलेश महतो, सुभाष महतो, चंदन महतो और विपिन महतो को नामजद किया गया है.
केस उठाने की दी जा रही धमकी
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित उन्हें बार-बार फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
कहते है थानाध्यक्ष : गोपापालपुर थाना के प्रभारी ने बताया कि नांदलाल के दादा ने ही जमीन का बंटवारा किया है. नांदलाल के भाई भी जमीन मालिक होने का दावा करते हैं., नांदलाल द्वारा फसल लूट की जानकारी दिये जाने तुरंत बाद खेत पर पुलिस को भेजा गया था.
घोड़े पर सवार अपराधियों ने गोपालपुर के करारी टिनटंगा में 26 मार्च को लूटी थी फसल
पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी पर लगाया थाना से भगा देने का आरोप