चैत्र नवरात्र. पंचमी पूजा पर मां स्कंद स्वरूप की पूजा-अर्चना
Advertisement
वेदी पर स्थापित हुईं मां
चैत्र नवरात्र. पंचमी पूजा पर मां स्कंद स्वरूप की पूजा-अर्चना भागलपुर : चैत्र नवरात्र को लेकर शनिवार को पंचमी पूजा पर मां स्कंद स्वरूप की पूजा-अर्चना हुई. देवी बाबू धर्मशाला परिसर में श्रीराम दरबार का पूजन हुआ. कंपनीबाग में अखंड संकीर्तन जारी रहा. बंगाली समाज की ओर से दुर्गाबाड़ी व छोटी दुर्गाचरण स्कूल परिसर में […]
भागलपुर : चैत्र नवरात्र को लेकर शनिवार को पंचमी पूजा पर मां स्कंद स्वरूप की पूजा-अर्चना हुई. देवी बाबू धर्मशाला परिसर में श्रीराम दरबार का पूजन हुआ. कंपनीबाग में अखंड संकीर्तन जारी रहा. बंगाली समाज की ओर से दुर्गाबाड़ी व छोटी दुर्गाचरण स्कूल परिसर में देर शाम मां की प्रतिमा को वेदी पर स्थापित कर दिया गया.
इसके बाद महाआरती व पूजन हुआ. दुर्गाबाड़ी कमेटी की ओर से विभिन्न स्थानों पर ढाक व गाजे-बाजे के साथ आम लोगों को पूजन के लिए आमंत्रित किया गया. आयोजन में सचिव सुब्रतो मोइत्रा, अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, अमित राय, अरुणांशु बनर्जी आदि उपस्थित थी. मानिक सरकार स्थित छोटी दुर्गाचरण स्कूल परिसर में मां की पूजा बांग्ला विधि-विधान से हुई. आयोजन में सुमित्रो घोष, शांतनु गांगुली, अशोक सरकार, तरुण घोष, मानवेंद्र घोष, डॉ हेमशंकर शर्मा, अभय घोष सोनू, तापस घोष आदि का योगदान रहा.
झांकी समारोह चार को : बूढ़ानाथ घाट परिसर में चैती नवरात्र की महाष्टमी पर चार अप्रैल को जागरण एवं झांकी समारोह होगा. उक्त जानकारी अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने दी. मीडिया प्रभारी विनय सिन्हा ने बताया कि समारोह में बनारस के कलाकार झांकी प्रस्तुत करेंगे. इसको लेकर निरंजन सिंह, कुणाल पांडेय, दिवाकर चंद्र दुबे आदि लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement