7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग जा रही दो बहनों से छेड़खानी

शर्मनाक . बंशीटीकर की बहनों ने तिलकामांझी थाने में मामला दर्ज कराया दोनों बहन तिलकामांझी स्थित जय गुरुकुल कंप्यूटर सेंटर आ रही थी सुबह सात बजे बंशीटीकर में नाना के घर रहनेवाले सुनील पासवान ने छेड़खानी की भागलपुर : सबौर के बंशीटीकर से कंप्यूटर की पढ़ाई करने तिलकामांझी आ रही दो बहनों से हवाई अड्डा […]

शर्मनाक . बंशीटीकर की बहनों ने तिलकामांझी थाने में मामला दर्ज कराया

दोनों बहन तिलकामांझी स्थित जय गुरुकुल कंप्यूटर सेंटर आ रही थी
सुबह सात बजे बंशीटीकर में नाना के घर रहनेवाले सुनील पासवान ने छेड़खानी की
भागलपुर : सबौर के बंशीटीकर से कंप्यूटर की पढ़ाई करने तिलकामांझी आ रही दो बहनों से हवाई अड्डा के समीप महाकाल मंदिर के बगल में छेड़खानी की घटना हुई. तिलकामांझी थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची दोनों बहनों ने कहा कि बंशीटीकर में अपने नाना के यहां रह कर पढ़ाई करनेवाले मुंगेर के दरियापुर के सुनील पासवान ने उन दोनों के साथ छेड़खानी की. घटना शनिवार सुबह सात बजे की है. डरी सहमी दोनों बहनों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन दोनों को साथ लेकर शिकायत दर्ज कराने तिलकामांझी थाना पहुंचे. परिजनों को डर है कि लफंगों की वजह से दोनों बहनों की पढ़ाई कहीं बंद न कर देनी पड़े.
बंशीटीकर के ही लाेगों ने सुनील को बचा लिया और भगा दिया. छात्रा का कहना है कि उनके चिल्लाने के बाद वहां पर बंशीटीकर का ही महेश पासवान और सबौर के ही अन्य तीन लोग वहां आये. उन लोगों ने सुनील को पहचान लिया. उन्हीं लोगों ने सुनील को वहां से भगा दिया. अगर वह लोग नहीं होते तो सुनील को वहां के लोग पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते. सुनील वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन उसकी साइकिल वहीं पड़ी रही.
हवाई अड्डा में लगता है अपराधियों का अड्डा
हवाई अड्डा और उसके आस-पास लफंगे और अपराधियों का अड्डा लगता है. रोजाना उन जगहों पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. शाम होने के बाद हवाई अड्डा होकर कोई भी गुजरने की हिम्मत नहीं जुटा पता है. लड़कियों से छेड़खानी और महिलाओं से छिनतई की कई घटनाएं वहां होती रही हैं. हवाई अड्डा की बाउंड्री के कई जगहों से टूटे होने का फायदा वह उठाते हैं.
विरोध किया, तो बहनों को पीटा
थाने में दिये आवेदन में छात्रा ने कहा है कि वह अपनी बहन के अलावा एक अन्य लड़की के साथ कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई करने जा रही थी. हवाई अड्डा महाकाल मंदिर के पास पहुंची, तो वहां सुनील पहले से ही अपनी साइकिल लेकर खड़ा था. वह अपनी साइकिल लेकर दोनों बहनों के सामने आ गया और दोनों को रोक कर छेड़खानी करने लगा. छात्रा का कहना है कि गलत नीयत से उस लड़के ने दोनों को पकड़ लिया था. वह कहने लगा कि हवाई अड्डा में वह दोनों को कंप्यूटर सिखायेगा. जब दोनों बहनों ने उसकी छेड़खानी का विरोध किया, तो उसने दोनों को बुरी तरह से पीट दिया. उसके बाद दोनों बहनें जोर से चिल्लाने लगी. छात्राओं की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां आ गये और दोनों बहनों को उस दरिंदे से छुड़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें