मारपीट की घटना में दर्ज नहीं की गयी थी प्राथमिकी
Advertisement
कोर्ट ने खरीक थानाध्यक्ष से पूछा स्पष्टीकरण
मारपीट की घटना में दर्ज नहीं की गयी थी प्राथमिकी नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के अंभो निवासी अरुण कुमार सिंह के नालिशी वाद पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम (टू ) संतोष कुमार की अदालत ने खरीक थाना के प्रभारी जयप्रकाश सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. कोर्ट ने पूछा है कि पीड़ित महिला को […]
नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के अंभो निवासी अरुण कुमार सिंह के नालिशी वाद पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम (टू ) संतोष कुमार की अदालत ने खरीक थाना के प्रभारी जयप्रकाश सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. कोर्ट ने पूछा है कि पीड़ित महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाने के बाद भी किस परिस्थिति में मामला दर्ज नहीं किया गया. थानाध्यक्ष पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप है.
क्या है मामला
खरीक थाना क्षेत्र के अंभो निवासी अरुण कुमार सिंह ने न्यायालय में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि गांव के ही शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, दीवाना सिंह, मनजीत सिंह,मुन्ना सिंह ने मेरे घर घुस कर मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे मरा समझ कर उसे छोड़ कर भाग गये. आवेदक ने कहा है कि पत्नी को लेकर हम खरीक थाना पहुंचे. उसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. इलाज के बाद जब हम वापस आये, तो थाना जाने पर पता चला कि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने को मैंने कहा, तो थाना से डांट कर हमें भगा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement