10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को पीटा,चार घायल,हंगामा

पीजी छात्रावास चार . साहेबगंज मोहल्ले के कुछ लोगों पर आरोप छात्रों ने पिटाई कर रहे लोगों को पकड़ा पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया छात्रों ने विवि थाने में आवेदन दे सुरक्षा की मांग की भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के पीजी छात्रावास चार में साहेबगंज मोहल्ले के कुछ लोग घुस […]

पीजी छात्रावास चार . साहेबगंज मोहल्ले के कुछ लोगों पर आरोप

छात्रों ने पिटाई कर रहे लोगों को पकड़ा
पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया
छात्रों ने विवि थाने में आवेदन दे सुरक्षा की मांग की
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के पीजी छात्रावास चार में साहेबगंज मोहल्ले के कुछ लोग घुस गये और छात्रों की लाठी व डंडे से पिटाई करने लगे. इसे लेकर छात्रावास में हंगामा मच गया. छात्र इधर-उधर भागने लगे. घटना शनिवार शाम करीब छह से सात बजे बीच की है. छात्रावास के छात्रों ने पिटाई कर रहे तीन लोगों को पकड़ लिया. घटना में छात्र सौरभ, राजेश, विभूति व एक और छात्र को गंभीर चोट आयी है. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल बन गया. इसका लाभ उठाकर पकड़े गये तीनों लोग भागने में सफल रहे. घटना को लेकर आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने शांत कराया. मामले को लेकर किसी ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. छात्रावास के छात्रों ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.
क्या था मामला. छात्रावास से कुछ दूरी पर दो लोगों में झड़प हो रही थी, इसमें एक जान बचा कर भाग निकला. भाग रहे व्यक्ति के पीछे कुछ लोग चाेर-चोर की शोर मचाते हुए उस व्यक्ति के पीछे भागने लगे. भागा रहा व्यक्ति पीजी छात्रावास में घुस गया. इसकी सूचना साहेबगंज लोगों को मिली की छात्रावास के छात्र से झड़प हो रहा था. मोहल्ले के 50 से अधिक संख्या में लोग छात्रावास में घुस गये. छात्रों ने बताया कि लाठी व डंडा से उनलोगों की पिटाई करने लगे. दूसरे छात्रों की इसकी सूचना मिलने पर छात्रावास के गेट को बंद कर दिया. पिटाई कर रहे तीन लोगों को छात्रों ने पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के आने पर भीड़ होने के कारण तीनों लोग भाग गये.
सुरक्षा की मांग
छात्र नेता डॉ अजीत कुमार सोनू ने बताया कि घटना के बाद छात्रावास के छात्रों ने लिखित आवेदन देकर विवि थाना से सुरक्षा की मांग की है. इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. छात्रावास में रह रहे छात्र घटना को लेकर काफी डरे हैं.
दो लोगों की बीच लड़ाई हो रही थी. इसमें एक व्यक्ति छात्रावास की तरफ भागा. इसकी सूचना साहेबगंज मोहल्ले के लोगों को मिली कि छात्रावास के छात्र द्वारा ही मोहल्ले के लोगों की लड़ाई हो रही थी. मोहल्ले के आक्रोशित लोग छात्रावास में घुस गये. मामला को शांत कराया लिया गया है. घटना को लेकर थाने में किसी ओर से लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
समरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विवि थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें