आक्रोश. हॉस्टल में कमरा नहीं मिलने से नाराज थे छात्र
Advertisement
पांच घंटे तक सड़क जाम
आक्रोश. हॉस्टल में कमरा नहीं मिलने से नाराज थे छात्र जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का मामला भागलपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास में छात्रों को कमरा उपलब्ध नहीं कराने पर छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में छात्रों ने पीजी संस्कृत विभाग के सामने नाथनगर जानेवाली सड़क को […]
जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का मामला
भागलपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास में छात्रों को कमरा उपलब्ध नहीं कराने पर छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में छात्रों ने पीजी संस्कृत विभाग के सामने नाथनगर जानेवाली सड़क को पांच घंटे तक जाम कर दिया. छात्रों ने सड़क पर टायर आदि जला कर हंगामा किया. छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस, छात्रावास अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी मौके पर पहुंची.
हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया. अधिकारियों ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही कमरे की व्यवस्था कर दी जायेगी. इसके बाद छात्रों ने जाम हटाया. जाम के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. छात्र शशांक कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार, सूरज कुमार आदि छात्रों ने बताया कि छात्रावास का रसीद कटाये लगभग चार माह बीत गया है. लेकिन छात्रों को अबतक छात्रावास में कमरा उपलब्ध नहीं कराया गया है. कमरा नहीं मिलने से दूर-दराज से आने वाले छात्रों को रहने की परेशानी हो रही है. राजद छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी, छात्रावास अधीक्षक जगधर मंडल ने भरोसा दिलाने पर एक सप्ताह का समय दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर छात्रों काे कमरा नहीं मिला, तो छात्र फिर से आंदोलन करेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावास में इंटर से लेकर पीजी तक के छात्रों के लिए पहले सीट निर्धारित की जायेगी. इसके बाद ही छात्रों को कमरा उपलब्ध करा दिया जायेगा.
एक लाख जुर्माना देने को रहें तैयार उसके बाद भी जायेगी मान्यता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement