फाल्गुनोत्सव. नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व भजन-कीर्तन
Advertisement
माता अहलवती के भयो श्याम…
फाल्गुनोत्सव. नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व भजन-कीर्तन भागलपुर : माता अहलवती के भयो श्याम बाबा…उक्त भजन कोलकाता से आयी भजन गायिका लता सिंह ने गा कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. गुरुवार को श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंदरोजा स्थिम खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनोत्सव का समापन नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व […]
भागलपुर : माता अहलवती के भयो श्याम बाबा…उक्त भजन कोलकाता से आयी भजन गायिका लता सिंह ने गा कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. गुरुवार को श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंदरोजा स्थिम खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनोत्सव का समापन नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व श्याम भजन-कीर्तन से हुआ. 24 घंटे के लिए शुरू हुए भजन-कीर्तन का समापन देर रात हो गया. लता ने विकास कपूर के साथ भक्त के वश में है भगवान…भजन गा कर श्रद्धालुओं को बांधे रखा और भजन की महफिल सज गयी. स्थानीय कलाकार राजीव सिंह एवं अरविंद कुमार यादव ने श्याम के चरणों में मन को लगाये रखना…भजन गा कर भक्तिमय माहौल बना दिया. तबला पर अनुमेह मिश्रा, आर्गन पर सिल्टू दा, पैड पर बबलू सोनी, ढोलक पर राजू बनारसी ने संगत किया.
कोलकाता के कलाकारों की टीम ने श्याम बाबा के जन्म पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया, तो दृश्य और मनमोहक हो गया. मिक्की दलानियां ने कान्हा बरसाने में आ जय्यो… आदि भजन गा कर श्रद्धालुओं को झुमाया. इससे पहले सवामनी भोग लगाया गया व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा हुआ. फाल्गुनोत्सव में निलेश कोटरीवाल, संजीव शर्मा लालू, काशी प्रसाद झुनझुनवाला, नारायण कोटरीवाल, शंकर लाल जैन, संतोष अग्रवाल, आनंद सिंहानिया, रोहित झुनझुनवाला, शिव गोयल, अशोक लोहारूका, प्रभा कोटरीवाल, पूजा दलानिया, मीरा डोकानिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement